Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र की इन सीटों पर आमने-सामने आए MVA के उम्मीदवार, महायुति में भी कुछ सीटों पर टकरार

महाराष्ट्र की इन सीटों पर आमने-सामने आए MVA के उम्मीदवार, महायुति में भी कुछ सीटों पर टकरार

महाराष्ट्र विधानसभा के मद्देनजर 20 नवंबर को मतदान होना है। इस बीच ऐसा लग रहा है मानों महाविकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा अब भी नहीं हुआ है। हालांकि एमवीए का कहना है कि सीटों का बंटवारा सहमति से हुआ है। लेकिन कुछ सीटों ऐसी हैं जिनपर महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Avinash Rai Published : Oct 29, 2024 18:43 IST, Updated : Oct 29, 2024 18:43 IST
MVA candidates came face to face on these seats of Maharashtra there is conflict on some seats in Ma
Image Source : PTI आमने-सामने आए MVA के उम्मीदवार

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 20 नवंबर को चुनाव के लिए मतदान होंगे और 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच महाविकास अघाड़ी में अब भी सीटों के बंटवारें को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल महाविकास अघाड़ी के तीनों प्रमुख दलों कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि सीटों का बंटवारा शायद अबतक सुलझा नहीं है। शायद यही कारण है कि महाराष्ट्र की कुछ सीटों पर महाविकास अघाड़ी के ही उम्मीदवार आमने-सामने आ चुके हैं। इन कुछ सीटों पर एमवीए में बातचीत जारी है। अब देखना ये है कि आखिर किसकी उम्मीदवार अपना नाम पीछे लेगा। बता दें कि नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है।

इन सीटों पर महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार आमने-सामने

भिवंडी सीट पर कांग्रेस के दयानंद चौरागे और समाजवादी पार्टी के रियाज आजमी आमने सामने हैं। मालेगांव सेंट्रल सीट पर सपा के निहाल अहमद और कांग्रेस के एजाज बेग आमने सामने हैं। धुले विधानसभा सीट पर उद्धव गुट के उम्मीदवार अनिल गोटे का मुकाबला सपा के उम्मीदवार इरशाद जागीरदार के साथ है। वहीं दक्षिण सोलापुर विधानसभा सीट पर उद्धव गुट के उम्मीदवार अमर पाटिल का मुकाबला कांग्रेस के दिलीप माने के साथ है। डिग्रस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने मणिकराव ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है, वहीं उद्धव ठाकरे ने पवन जयसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

अन्य इन सीटों पर भी आमने-सामने महाविकास अघाड़ी

  • परांडा विधानसभा सीट- राहुल पाटिल (शिवसेना यूबीटी) Vs राहुल मोटे (एनसीपीएसपी)
  • पेण विधानसभा सीट- प्रसाद भोइर (शिवसेना यूबीटी) Vs शेतकरी कामगार पार्टी
  • अलीबाग विधानसभा सीट- सुरेंद्र म्हात्रे (शिवसेना यूबीटी) Vs शेतकरी कामगार पार्टी
  • सांगोला विधानसभा सीट- दीपक सालुंखे (शिवसेना यूबीटी) Vs बाबासाहेब देशमुख (PWP)
  • लोहा विधानसभा सीट- शिवसेना Vs श्यामसुंदर शिंदे (PWP)

इन सीटों पर आमने सामने महायुति के उम्मीदवार

  • मानखुर्द शिवाजीनगर- अबु आजमी (सपा) Vs नवाब मलिक (एनसीपी) Vs सुरेश पाटिल (शिवसेना)
  • अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट- सना मलिक (एनसीपी) Vs अविनाश राणे (शिवसेना) Vs फ़हाद अहमद (एनसीपीएसपी)
  • कल्याण पूर्व विधानसभा सीट- सुलेखा गायकवाड़ (भाजपा) Vs शिवसेना
  • बोरिवली विधानसभा सीट- गोपाल शेट्टी जिन्होंने भाजपा से बगावत की।
  • मुंबा देवी सीट- अतुल शाह, जिन्होंने भाजपा से बगावत की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement