Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. "किसी का गुलाम बनने का फैसला करते हैं, तो...", केंद्र में मंत्री पद को लेकर शिंदे-अजित पवार पर MVA का अटैक

"किसी का गुलाम बनने का फैसला करते हैं, तो...", केंद्र में मंत्री पद को लेकर शिंदे-अजित पवार पर MVA का अटैक

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की हिस्सेदारी को लेकर एमवीए नेताओं ने निशाना साधा है। सुप्रिया सुले ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में अजित पवार नीत एनसीपी को कैबिनेट मंत्री का पद नहीं मिलने से हैरान नहीं हूं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 10, 2024 16:25 IST, Updated : Jun 10, 2024 16:25 IST
पीएम मोदी के साथ देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार
Image Source : FILE PHOTO पीएम मोदी के साथ देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत नई केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की हिस्सेदारी को लेकर उन पर निशाना साधा। रविवार शाम हुए शपथ ग्रहण समारोह में शिंदे नीत शिवसेना के प्रतापराव जाधव ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने कैबिनेट मंत्री पद की मांग पर जोर देते हुए राज्य मंत्री का पद ठुकरा दिया।

"भाजपा ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी"

इसे लेकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में दोनों दलों के बहुत कम प्रतिनिधित्व ने साबित कर दिया कि भाजपा ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है। राउत ने संवाददाताओं से कहा, "जब आप किसी का गुलाम बनने का फैसला करते हैं, तो यही पाते हैं।" कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यदि अजित पवार नीत एनसीपी राज्य मंत्री का पद स्वीकार नहीं करती है, तो उन्हें भविष्य में कोई कैबिनेट मंत्री पद भूल जाना चाहिए।

"कैबिनेट मंत्री का पद नहीं मिलने से हैरान नहीं"

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने कहा, "अजित पवार को देर-सवेर महसूस होगा कि भाजपा के पास अपने सहयोगियों के लिए इस्तेमाल करो और हटाओ की नीति है।" बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में अजित पवार नीत एनसीपी को कैबिनेट मंत्री का पद नहीं मिलने से हैरान नहीं हूं।

"जो सत्ता से बाहर हैं, हमारे लिए परेशान क्यों हैं"

शिंदे नीत शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट विपक्ष की आलोचना को तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को कोई कैबिनेट पद नहीं मिलने के पीछे कोई वजह रही होगी। मराठवाड़ा क्षेत्र से विधायक ने कहा, "दूसरे लोगों को, जो सत्ता से बाहर हैं, हमारे लिए परेशान क्यों हैं।" उन्होंने कहा, "जब आप (उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना) सत्ता में थे, आपके पास एक कैबिनेट पद था, लेकिन भारी उद्योग जैसा मामूली विभाग था।" (भाषा)

ये भी पढे़ं- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement