Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कोर्ट से लगातार मिल रही थी तारीख पर तारीख, गुस्साए आरोपी ने जज पर चप्पल से किया हमला

कोर्ट से लगातार मिल रही थी तारीख पर तारीख, गुस्साए आरोपी ने जज पर चप्पल से किया हमला

हत्या के मामले में सुनवाई के दौरान एक आरोपी ने जज की ओर चप्पल फेंकी। हालांकि चप्पल जज को नहीं लगी। इस घटना को देख कोर्ट में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 23, 2024 19:07 IST, Updated : Dec 23, 2024 19:07 IST
आरोपी ने जज पर चप्पल से किया हमला।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/PEXELS आरोपी ने जज पर चप्पल से किया हमला।

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सत्र अदालत के दौरान अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। यहां हत्या के एक मामले की सुनवाई के दौरान 22 वर्षीय आरोपी ने जज पर चप्पल फेंक दी। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चप्पल जज को नहीं लगी और वह मेज के सामने लकड़ी के फ्रेम से टकराकर न्यायपीठ लिपिक के पास जा गिरी। यह घटना शनिवार दोपहर कल्याण कस्बे की अदालत में हुई। घटना के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने को कहा केस

महात्मा फुले पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी किरण संतोष भरम को हत्या के मामले में सुनवाई के लिए जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर जी वाघमारे के समक्ष पेश किया गया था। अधिकारी ने बताया कि उस समय आरोपी ने जज से अनुरोध किया कि उसका मामला किसी अन्य अदालत को सौंपा जाए। जज ने आरोपी को अपने वकील के माध्यम से इसके लिए अनुरोध करने को कहा। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी के वकील का नाम पुकारा गया, लेकिन वह मौजूद नहीं था और अदालत में पेश नहीं हुआ। 

नई तारीख मिलने के बाद फेंका चप्पल

अधिकारी ने बताया कि आरोपी से किसी अन्य वकील का नाम बताने को कहा गया जो उसकी पैरवी कर सके और अदालत ने उसे नई तारीख दे दी। अधिकारी ने बताया कि नई तारीख मिलने के बाद आरोपी ने नीचे झुककर अपनी चप्पल निकाली और जज की ओर फेंक दी। अचानक से हुई इस घटना से कोर्ट में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग) और 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

5 रुपये के कुरकुरे के लिए भयंकर मारपीट, 10 घायल; डर के मारे 20 लोगों ने छोड़ दिया गांव

रास्ता भटक गई वंदे भारत ट्रेन! जाना था गोवा निकल गई कल्याण, वापस लाने में 90 मिनट हुई लेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement