Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पत्नी को मारकर सेलो टेप से पैक की थी लाश, मुंब्रा पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

पत्नी को मारकर सेलो टेप से पैक की थी लाश, मुंब्रा पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

पिछले महीने पुलिस को मुंब्रा के रेती बंदर इलाके में एक महिला की लाश मिली थी जिसे गला दबाकर मारा गया था और उसके शव को बेटशीट में लपेटकर, सेलो टेप से पैक किया था। पुलिस ने इस हत्या के केस को सुलझा लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jun 14, 2023 17:10 IST, Updated : Jun 14, 2023 17:10 IST
mumbra police
Image Source : INDIA TV मुंब्रा पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

ठाणे: पिछले महीने ठाणे पुलिस को मुंब्रा के रेती बंदर इलाके में नाले के पास टेप में लिपटी हुई एक महिला की लाश मिली थी। इस महिला को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस ने जांच के बाद बताया था कि इस महिला को पहले गला दबाके मारा गया था फिर एक चादर में लपेटा गया। इसके बाद एक प्लास्टिक की थैली में भरकर सबूत नष्ट करने के लिए सेलो टेप के साथ पैक कर दिया था। 

एक संदिग्ध वाहन से खुला पूरा केस

इस हत्या की जैसे ही पुलिस ने आगे की जांच शुरू की तो उन्होंने आसपास के थानों में महिलाओं की गुमशुदगी की शिकायतों को ढूंढना शुरू किया, लेकिन पुलिस को थानों में ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम नियुक्त की और आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस को एक संदिग्ध वाहन के बारे में पता चला। उस वाहन के आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलमान उर्फ सज्जन कुल्लू खान और उसके साथ अपराध में शामिल अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

सेलो टेप से पैक की थी महिला की लाश
इस पूरे मामले पर ठाणे जोन 01 के उपायुक्त गणेश गावड़े ने बताया कि 27 मई 2023 को मुंब्रा के रेती बंदर इलाके में एक डिकम्पोज बॉडी मिली थी, जिसके गले में ओढ़नी थी और बेडशीट में लपेटकर एक बोरे में डाली हुई थी। लाश से भरी बोरी को सेलो टेप से पैक किया था। लाश मिलने के बाद इसकी जांच के लिए कुल तीन टीमें बनाई गईं। गावड़े ने बताया कि सीसीटीवी में एक लाल टेंम्पो मिला, जो लाश मिलने की जगह के पास दिखा। जब टेम्पो के बारे में जांच-पड़ताल शूरू की तो पता चला कि इसके मालिक और उसकी पत्नी, दोनों ही गायब हैं। फिर पुलिस ने आरोपियों को ढूंडा और फिर उनसे की पूछताछ की।

पत्नी के चरित्र पर शक करके किया कत्ल
पुलिस ने जब मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस कस्टडी में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी उमेजान उर्फ मुन्नी नवाब शेख (26) से 2012 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन तबसे उनके बीच झगड़े होते थे। आरोपी को अपनी बीवी के चरित्र पर संदेह था। इन्हीं झगड़ों के कारण आरोपी ने 24 तारीख को ओढ़नी से गला दबाकर महिला को मार दिया। फिर लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने दूसरे आरोपी से मिलकर मुंब्रा के रेती बंदर इलाके में फेंक दी। 

(रिपोर्ट- रिजवान शेख)

ये भी पढ़ें-

बिपरजॉय चक्रवात की वजह से गृह मंत्री अमित शाह ने रद्द किया तेलंगाना दौरा, करेंगे ये काम

रील बनाने के चक्कर में गहरे कुएं में जा गिरा युवक, 32 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद मिली लाश
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement