Mumbra-Kalwa Assembly Election Result 2024 LIVE: मुंब्रा-कलवा विधानसभा सीट का रिजल्ट घोषित हो गया है। एनसीपी (SP) उम्मीदवार जितेंद्र सतीश आव्हाडने एक 1 लाख 57 हजार 141वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। NCP (अजीत गुट) से नजीब मुल्ला को 60913 वोट मिले और वह दूसरे नंबर पर रहे। इस सीट से एनसीपी (SP) से जितेंद्र सतीश आव्हाड, NCP (अजीत गुट) से नजीब मुल्ला, मनसे यानी MNS से सुशांत सूर्यराव, बसपा से संतोष भीकाजी भालेराव और AIMIM के सरफराज खान उर्फ सैफपठान आमने-सामने थे। यहां पर 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
यहां पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। यह सीट 2009 विधानसभा चुनाव से पहले हुए परिसीमन में अस्तित्व में आई थी। तब से यहां तीन विधानसभा चुनाव हुए हैं। इन तीनों चुनावों में एनसीपी (अब शरद पवार) से जितेंद्र आव्हाड ने जीत हासिल की है। लगातार जीत यह दर्शाती है कि मुंब्रा-कलवा क्षेत्र में एनसीपी का मजबूत आधार है।
क्या रहे पिछले चुनाव के नतीजे?
2009 के विधानसभा चुनाव में मुंब्रा कलवा सीट पर पहली बार जितेंद्र आव्हाड ने शिवसेना उम्मीदवार पर 15 हजार 689 वोटों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2014 के चुनाव में यह मार्जिन 47 हजार 683 हो गया।
2019 के विधानसभा चुनावों में जितेंद्र अवहाद ने अपनी लोकप्रियता को और बढ़ाया और 1,09,283 वोट प्राप्त करके एक बार फिर जीत हासिल की। इस चुनाव में उन्होंने शिवसेना की उम्मीदवार दीपाली जहांगीर सैयद को हराया था। यह चुनाव एनसीपी की एक प्रमुख जीत के रूप में देखा गया, जो क्षेत्र में पार्टी के मजबूत आधार को दर्शाता है।