बुलट ट्रेन: अब 53 हजार की जगह 32 हजार मैंग्रोव वृक्ष होंगे प्रभावित, बदला जाएगा ठाणे स्टेशन का डिजाइन
मुंबई | 29 Jun 2019, 12:32 PMबुलेट ट्रेन परियोजना के क्रियान्वयन का काम देखने वाली एजेंसी एनएचएसआरसीएल ने शनिवार को कहा कि इस परियोजना से प्रभावित होने वाले मैंग्रोव वृक्षों की संख्या 53 हजार से घटा कर 32,044 करने की कोशिश की जा रही है।