महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वाकोला फ्लाईओवर की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक टैक्सी की छत पर बैठा हुआ नजर आ रहा है और तेज रफ्तार से दौड़ती हुई टैक्सी को रोकने की कोशिश कर रहा है। यह घटना मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे की है।
बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक ने एक अन्य वाहन को टक्कर मारी और भागने लगा। वीडियो में टैक्सी का फ्रंट कांच भी टूटा हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे यह साफ है कि हादसा गंभीर था। वीडियो में देखा जा सकता है कि टैक्सी की छत पर बैठे युवक ने टैक्सी ड्राइवर से गाड़ी रोकने के लिए कह रहा है, लेकिन टैक्सी ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी भगाता हुआ दिखाई दे रहा है। टैक्सी पर बैठे युवक ने दावा किया है कि टैक्सी चालक ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी थी, जिसके बाद वह टैक्सी के छत पर चढ़ गया और चालक को रोकने की कोशिश की।
वाकोला पुलिस की जांच जारी
वाकोला पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने वीडियो देखा है, लेकिन उनके पास इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं आई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह घटना कब की है। वाकोला पुलिस ने यह भी बताया कि टैक्सी चालक की तलाश भी जारी है। फिलहाल पुलिस को टैक्सी के ड्राइवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस घटना को गंभीर लापरवाही बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
बाबा साहेब को लेकर कांग्रेस-बीजेपी पर मायावती का बड़ा हमला, SP पर भी भड़कीं
पीएम मोदी को मिला कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान- 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर', जानें क्यों है खास