Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई में 18-44 आयुवर्ग का कोविड-19 टीकाकरण स्थगित

मुंबई में 18-44 आयुवर्ग का कोविड-19 टीकाकरण स्थगित

मुंबई में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने बुधवार शाम को यह घोषणा की।

Reported by: Bhasha
Published on: May 13, 2021 7:44 IST
मुंबई में 18-44 आयुवर्ग...- India TV Hindi
Image Source : PTI मुंबई में 18-44 आयुवर्ग का कोविड-19 टीकाकरण स्थगित 

मुंबई: मुंबई में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने बुधवार शाम को यह घोषणा की। महाराष्ट्र सरकार द्वारा टीके की किल्लत के चलते इस समूह का टीकाकरण अभियान रोकने और टीके के भंडार का उपयोग 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए करने का निर्णय किए जाने के बाद बीएमसी ने यह घोषणा की। इससे पहले दिन में बीमएसी ने तीन दिन (17-19 मई) के लिए निश्चित श्रेणी के लोगों के टीकाकरण के संबंध में संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए थे।

वहीं, आपको बता दें कि मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,116 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 6,82,102 तक पहुंच गई। कोविड-19 के 66 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 14,008 हो गई। बीएमसी ने यह जानकारी दी। मुंबई में पिछले दो दिन से संक्रमण के मामले 2,000 से कम दर्ज किए जा रहे थे। शहर में मंगलवार को 1,717 मामले जबकि सोमवार को 1,794 मामले सामने आए थे।

बीएमसी के मुताबिक, शहर में पिछले 24 घंटे में 33,499 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक 57,95,188 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसके मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 4,293 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 6,27,373 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement