Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई से उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रेल टिकट बुकिंग शुरु, ऐसे करे बुकिंग

मुंबई से उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रेल टिकट बुकिंग शुरु, ऐसे करे बुकिंग

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के लिए आज (21 मई गुरुवार) से ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने आज इसपर बताया कि आज से 100 रूटों पर चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होनी थी लेकिन पूर्वोत्तर में चक्रवात की वजह से इंटरनेट की परेशानी के कारण 75 रूटों की ही बुकिंग शुरू हो पाई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 21, 2020 14:05 IST
mumbai to muzaffarpur gorakhpur train ticket booking irctc online- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV IRCTC online ticket booking 

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के लिए आज (21 मई गुरुवार) से ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने आज इसपर बताया कि आज से 100 रूटों पर चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होनी थी लेकिन पूर्वोत्तर में चक्रवात की वजह से इंटरनेट की परेशानी के कारण 75 रूटों की ही बुकिंग शुरू हो पाई है। गोयल ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से शुरु हुई ऑनलाइन बुकिंग के लिए मात्र ढाई घंटों में 5 लाख टिकट बिक गए है। 

ऐसे होगी बुकिंग

यात्री इन ट्रेनों के लिए अभी केवल ई टिकटों की बुकिंग करवा सकते है और वो भी सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से। आरक्षण केंद्रों या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं की जाएंगी। ऐसे में हम आपको मुंबई से पटना, वाराणासी और देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट के बारे में इस खबर में दे रहे है। 

ट्रेन की पूरी जानकारी

  1. बांद्रा (टी)-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 09039/40 
  2. बांद्रा (टी)- गोरखपुर, अवध एक्सप्रेस , ट्रेन संख्या 09037/38 
  3. मुंबई सीएसटी-वाराणासी,  ट्रेन संख्या 01093/94 
  4. पुणे-दानापुर, एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 02149/50 
  5. मुंबई सीएसटी-भुवनेश्वर, कोणार्क एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 01019/20
  6. मुंबई सीएसटी- गडग (कर्नाटक), ट्रेन संख्या 01139/40
  7. मुंबई सीएसटी-केएसआर बेंगलुरु, उदयन एक्सप्रेस,  ट्रेन संख्या 01301/02
  8. मुंबई सीएसटी- हैदराबाद, हुसैनसागर एक्सप्रेस,  ट्रेन संख्या 02701/02
  9. मुंबई एलटीटी- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, नेत्रवती एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 06345/46
  10. मुंबई सेंट्रल-जयपुर, एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 02955/56 
  11. मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद, कर्णावती एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 02933/34 

रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन ट्रेनों में RAC और वेटिंग टिकट भी उपलब्ध होंगे। हालांकि, वेटिंग टिकट वालों को ट्रेन में जाने की इजाजत नहीं होगी। इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे जो पूरी तरह आरक्षित होंगी। इन ट्रेनों में 73 एक्सप्रेस ट्रेनें, 5 दुरंतो और बाकी जन शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं।

जल्द शुरु होगी कॉउंटर बुकिंग

भारतीय रेलवे की कॉउंटर बुकिंग दो से तीन दिनों में शरु होने जा रही है। रेल मंत्री ने बताया कि इससे पहले जिन लोगों ने काउंटर बुकिंग की थी और जिनको अबतक रिफंड नही मिल पाया वो बुकिंग शुरु होने के बाद काउंटर पर जानकर रिफंड ले सकेंगे।  पीयूष गोयल ने बताया कि कुछ दिनों में और ट्रेन सेवाएं शुरु की जाएंगी। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement