Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. हाय रे गुस्सा! पैंट पर पड़ीं बारिश के पानी की छीटें, मुंबई में गुस्साए युवक ने ऑटो चालक को चाकू से गोदा

हाय रे गुस्सा! पैंट पर पड़ीं बारिश के पानी की छीटें, मुंबई में गुस्साए युवक ने ऑटो चालक को चाकू से गोदा

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है। मुंबई की सड़कों पर पानी जमा हो गया है। बारिश के पानी की वजह से लोगों को ऑफिस आने-जाने में भी खासा दिक्कत हो रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: July 13, 2024 17:16 IST
मुंबई में कई दिनों से हो रही बारिश- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO-PTI मुंबई में कई दिनों से हो रही बारिश

महाराष्ट्र में मानसून के सीजन में हर साल जमकर बारिश होती है। मुंबई की सड़कें पानी के भराव से जाम हो जाती हैं। बारिश के पानी को लेकर मुंबई में जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस युवक ने एक ऑटो रिक्शा के पहिये से पानी के छींटे अपने ऊपर पड़ने के बाद ऑटो चालक पर हमला कर दिया। 

पानी के गड्ढे में चला गया ऑटो का पहिया

पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे घोड़बंदर रोड पर मोटरसाइकिल चलाते वक्त ऑटो के पहिये से पानी के छींटे पड़ने के बाद आरोपी शाहबाज उर्फ ​​नन्नू खान की ऑटो चालक से कहासुनी हुई। अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि ऑटो रिक्शा का एक पहिया एक गड्ढे में चला गया और पानी के छींटे खान पर पड़ गईं, जिससे वह गुस्सा हो गया। 

एक घंटे बाद गुस्साए युवक ने ऑटो चालक पर किया हमला

उन्होंने बताया कि एक घंटे बाद ऑटो चालक के उसी रास्ते से लौटते समय खान ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और जमकर पिटाई भी कर दी। ऑटो चालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 127(1), 118(1), 115(2), 352 और 351(2) (आपराधिक आतंकवाद) के तहत केस दर्ज कर लिया। घायल ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

मुंबई भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शहर के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। बीएमसी ने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि जब तक आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें।

 

 

एजेंसी के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement