Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई: ताज होटल में मिलीं एक ही नंबर प्लेट की दो गाड़ियां, कंपनी और मॉडल भी एक जैसा, जानें पूरा मामला

मुंबई: ताज होटल में मिलीं एक ही नंबर प्लेट की दो गाड़ियां, कंपनी और मॉडल भी एक जैसा, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि एक कार ड्राइवर ने चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट बदल दी थी। जब कार के असली मालिक ने एक ही नंबर प्लेट की दो गाड़ियां देखीं तो पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 06, 2025 15:50 IST, Updated : Jan 06, 2025 15:50 IST
Hotel Taj
Image Source : PTI होटल ताज

मुंबई के ताज महल होटल में एक ही नंबर प्लेट वाली दो गाड़ियां मिली हैं। दोनों ही गाड़ियां सेम मॉडल की है और होटल के गेट के अंदर थीं। गाड़ियों को संदिग्ध मानते हुए मुंबई पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एक कार ड्राइवर ने चालान से बचने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट बदली थी। इसी वजह से एक साथ असली नंबर की गाड़ी और नकली नंबर की गाड़ी होटल में पहुंच गई। असली नंबर की गाड़ी के मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी कार के नंबर प्लेट के साथ एक और गाड़ी पार्क है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मुंबई पुलिस को MH01EE2388 नंबर प्लेट के साथ दो गाड़ियां मिली हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनमें से जो गाड़ी गलत नंबर प्लेट के साथ घूम रही है। वह किसके नाम पर है और उसकी असली नंबर प्लेट कहां है। फिलहाल दोनों गाड़ियां पुलिस के पास हैं।

कोलाबा पुलिस स्टेशन का मामला

मामला कोलाबा पुलिस स्टेशन का है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों कारों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक ही जैसी नंबर प्लेट के साथ एक ही कंपनी और मॉडल की दो गाड़ियां देखी जा सकती हैं। दिखने में दोनों गाड़ियां एक जैसी हैं। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि ड्राइवर ने चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट बदली थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement