Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Mumbai suicide case: मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो बच्चे ने कर ली आत्महत्या, नोट में लिखी ये बात

Mumbai suicide case: मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो बच्चे ने कर ली आत्महत्या, नोट में लिखी ये बात

Mumbai suicide case: बच्चे का नाम ओम भरत है और उसकी उम्र महज 16 साल थी। उसने सुसाइड नोट में ये भी लिखा है कि उसका परिवार हर वक्त उस पर पढ़ाई का प्रेशर बनाता था।

Reported by: Atul Singh @atuljmd123
Published : June 11, 2022 9:51 IST
Mumbai suicide case
Image Source : INDIA TV Mumbai suicide case

Highlights

  • मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर बच्चे ने खत्म कर ली जिंदगी
  • सुसाइड नोट में लिखा- सब पढ़ाई के लिए प्रेशर डालते हैं
  • मलाड और कांदीवली स्टेशन के बीच में मिला शव

Mumbai suicide case: बच्चे को मोबाइल पर गेम खेलने से मना करना एक मां को जिंदगीभर का गम दे गया। मामला मुंबई का है, जहां एक 16 साल के बच्चे ने केवल इसलिए सुसाइड कर ली क्योंकि उसकी मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से मना कर दिया था। सुसाइड करने से पहले बच्चे ने एक नोट भी लिखा, जिसमें उसने कहा कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं,अब कभी नहीं आऊंगा। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना।

बच्चे का नाम ओम भरत है और उसकी उम्र महज 16 साल थी। उसने सुसाइड नोट में ये भी लिखा है कि उसका परिवार हर वक्त उस पर पढ़ाई का प्रेशर बनाता था। दरअसल गुरुवार शाम को ओम मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी उसकी मां ने उसके हाथ से मोबाइल ले लिया और पढ़ने के लिए डांटा। 

मलाड और कांदीवली स्टेशन के बीच बच्चे का शव मिला

इसके बाद मां कुछ देर बाद जब घर लौटी तो उनको ओम का सुसाइड नोट मिला। इस नोट के मिलते ही परिवार ने दिंडोशी पुलिस स्टेशन को सूचना दी। कुछ देर में दिंडोशी पुलिस को जानकारी मिली कि मलाड और कांदीवली स्टेशन के बीच मे एक बच्चे का शव मिला है। पुलिस जांच में ये शव ओम का ही निकला। 

बोरीवली जीआरपी ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज करके, उसे आगे की जांच के लिए दिंडोशी पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement