Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Omicron के खतरे के बीच मुंबई में पहली से सातवीं की क्लास होगी शुरू, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल?

Omicron के खतरे के बीच मुंबई में पहली से सातवीं की क्लास होगी शुरू, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल?

पहली से सातवीं की कक्षाएं बीएमसी और प्राइवेट स्कूलों में15 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। इस दौरान सभी स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Reported by: Jayprakash Singh @jayprakashindia
Updated on: December 14, 2021 15:50 IST
Omicron के खतरे के बीच मुंबई में पहली से सातवीं की क्लास होगी शुरू, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल- India TV Hindi
Image Source : PTI Omicron के खतरे के बीच मुंबई में पहली से सातवीं की क्लास होगी शुरू, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल

Highlights

  • मुंबई में 8वीं से 12वीं की कक्षाएं 4 अक्टूबर से ही शुरू हो गई हैं।
  • बीएमसी और प्राइवेट स्कूलों में15 दिसंबर से पहली से सातवीं की पढ़ाई शुरू होगी

मुंबई:कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के बीच मुंबई में पहली से सातवीं क्लास शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोविड प्रोटकॉल के बीच पहली से सातवीं की कक्षाएं बीएमसी और प्राइवेट स्कूलों में15 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी।  इस दौरान सभी स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। ग्रेटर मुंबई म्यूनिसिपल कॉपरोपोरेशन की ओर इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

आपको बता दें कि मुंबई में 8वीं से 12वीं की कक्षाएं 4 अक्टूबर से ही शुरू हो गई हैं। इस संबंध में 29 सिंतबर को आदेश जारी किए गए थे। इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। हर दिन बढ़ते मामलों ने लोगों के बीच कोरोना के एक और लहर की चिंता बढ़ा दी है। दूसरी लहर में मची तबाही के बाद लोग फिर उसी तरह के मंजर को देखना नहीं चाहते हैं और लोगों में डर भी है। इस बीच बच्चों की क्लास शुरू करने का फैसला शिक्षा विभाग की ओर से ले लिया गया है। अब देखना होगा कि इन पहली से सातवीं तक की क्लास शुरू होने के बाद छात्रों की स्कूलों में उपस्थिति कैसी रहती है।

Omicron के खतरे के बीच मुंबई में पहली से सातवीं की क्लास होगी शुरू, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल

Image Source : BMC
Omicron के खतरे के बीच मुंबई में पहली से सातवीं की क्लास होगी शुरू, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement