मुम्बई. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का रमजान में सख्ती से पालन कराने के लिए मुम्बई पुलिस ड्रोन की मदद लेगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रोजा खोलते समय या नमाज अदा करते समय लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा, जैसे इस समय लोग इमारतों की छतों पर या मस्जिद के आस-पास इकट्ठे तो नहीं हो रहे। उन्होंने बाताया कि धर्म गुरुओं से भी बात की कई है और उन्होंने सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
मुम्बई पुलिस के प्रवक्ता प्रणय अशोक ने बताया कि लोगों से कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए धार्मिक काम करने को कहा है। ‘रेड जोन’ में रहने वाले लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए एनजीओ आदि की मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा नियंत्रण पुलिस, त्वरित प्रतिक्रिया दल के कर्मियों सहित इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। रोजा खोलते समय या नमाज अदा करते समय लोग छतों या मस्जिद के आस-पास इकट्ठे तो नहीं हो रहे, यह देखने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी।’’
महाराष्ट्र के मंत्रियों ने मुसलमानों से कहा- रमजान के दौरान घरों में ही नमाज अदा करेंमहाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को मुसलमानों से कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रमजान के पवित्र महीने के दौरान घर में नमाज अदा करने और मस्जिदों में इकट्ठा नहीं होने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ इस पवित्र महीने के दौरान मस्जिदों से अजान होगी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर नमाज के लिए मस्जिदों में जमा न हों।’’
उन्होंने रमजान के मौके पर बधाई देते हुए कहा, ‘‘अपने घरों में ही नमाज अदा करें। कोरोना वायरस के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई में शामिल हों। यदि अल्लाह ने चाहा तो आपके सहयोग से जीत हमारी होगी।’’
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने भी लोगों से रमजान के दौरान नमाज अदा करने के लिए बेसमेंट, पार्किंग क्षेत्र या किसी अन्य स्थान पर इकट्ठा नहीं होने की अपील की और कहा कि ‘‘सामाजिक मेल-जोल से दूरी समय की मांग है।’’ उन्होंने समुदाय के सदस्यों से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं करने की भी अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम बस एकजुट होकर ही कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला कर सकते हैं, इसलिए इस यथाश्रेष्ठ तरीके से अपना योगदान करें और एकजुट होकर मुकाबला करें।’’