Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'अजान' के खिलाफ लाउडस्पीकर पर बजाई गई 'हनुमान चालीसा', MNS नेता को हिरासत में लिया

'अजान' के खिलाफ लाउडस्पीकर पर बजाई गई 'हनुमान चालीसा', MNS नेता को हिरासत में लिया

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की मांग की थी। उन्होंने मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़ी पड़वा रैली को संबोधित करते हुए चेतावनी दी थी, ‘‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया, तो मस्जिदों के बाहर इससे भी अधिक ऊंचे स्वर में हनुमान चालीसा बजाए जाएंगे।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 03, 2022 20:39 IST
playing Hanuman Chalisa through loudspeaker- India TV Hindi
Image Source : TWITTER playing Hanuman Chalisa through loudspeaker

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से अजान का विरोध हनुमान चालीसा बजाकर करने की चेतावनी देने के एक दिन बाद उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता को मुंबई के असलफा इलाके में इस तरह का कृत्य करने के प्रयास पर हिरासत में लिया गया और बाद में रविवार दोपहर को उसे रिहा कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घाटकोपर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने कहा कि महेंद्र भानुशाली को उस समय हिरासत में लिया गया जब उसने चांदिवली के असलफा में हिमालय सोसाइटी में एक पेड़ पर लाउडस्पीकर लगाया और हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, भानुशाली को हिरासत में लिया और लाउडस्पीकर को जब्त कर लिया। उसे करीब दो घंटे बाद रिहा कर दिया गया। भानुशाली पर 5,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 149 के तहत उसे इस तरह के कृत्य को नहीं दोहराने के लिए नोटिस जारी किया गया।’’

महेंद्र भानुशाली ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की और कहा कि उन्हें ‘‘आरती करने’’ के लिए परेशान किया जा रहा है। भानुशाली ने कहा कि क्या हिंदू प्रार्थनाओं से दुश्मनी करनी होनी चाहिए? अगर किसी को इससे परेशानी है तो वह कान बंद कर अपने घरों के अंदर बैठ जाएं. अगर वे इस तरह की बातों का विरोध करते हैं तो उन्हें जवाब दिया जाएगा… मैं कल राज साहब से मिल रहा हूं ताकि उन्हें इस बारे में जानकारी दी जा सके कि क्या हुआ।

बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की मांग की थी। उन्होंने मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़ी पड़वा रैली को संबोधित करते हुए चेतावनी दी थी, ‘‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया, तो मस्जिदों के बाहर इससे भी अधिक ऊंचे स्वर में हनुमान चालीसा बजाए जाएंगे।’’

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement