मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के बीच 200 से ज्यादा दिनों तक बंद रहने के बाद मुंबई मेट्रों आज फिर से चलनी शुरू हो गई है। मेट्रो में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए गाइडलाइंस जारी किये गए हैं। यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना जरूरी है। इसके अलवा सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करना है।
कोरोना वायरस के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी लॉकडाउन के समय से मुंबई मेट्रो का परिचालन बंद था।
करीब 200 दिन मुंबई मेट्रो बंद रहने के बाद आज इसका परिचालन शुरू हुआ है। हालांकि दिल्ली लखनऊ समेत कई शहरों ने सितंबर के पहले सप्ताह में ही मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया था। लेकिन मुंबई में कोरोना का प्रकोप ज्यादा रहने के चलते उस वक्त मेट्रों सर्विस चालू नहीं की जा सकी थी।