महाराष्ट्र सरकार ने मेट्रो रेल का परिचालन 15 अक्टूबर (गुरुवार) से किये जाने की अनुमति दे दी है। महाराष्ट्र सरकार ने साथ ही सार्वजनिक पुस्तकालयों को भी फिर से खोले जाने की इजाजत दी है। महाराष्ट्र सरकार के 'बिगेन अगेन' दिशा-निर्देशों के तहत सावधानी के साथ मेट्रो रेल को कल से शुरू करने की अनुमति दी गई। हालांकि उसके लिए कुछ मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित की गई हैं।
महाराष्ट्र सरकार के 'बिगेन अगेन' दिशा-निर्देशों के तहत सरकारी और निजी पुस्तकालयों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, साप्ताहिक बाज़ारों को चलाया जा सकता है और व्यापार प्रदर्शनियों को भी अनुमति दी गई है। वहीं दूसरी छूट स्कूलों को दी गई है, जिसके मुताबिक कंटेनमेंट जोन में 50 फीसदी स्टाफ को स्कूल में बुलाया जा सकते है, लेकिन पढ़ाई सिर्फ ऑनलाइन ही होगी।