मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां के मरोल इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को गुस्से में जिंदा जला दिया और खुद को भी आग के हवाले कर दिया। हालांकि घटना सिरफिरे ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया इसकी जानकारी अभी सामने नहीं है। अभी दोनों का इलाज मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में चल रहा है।
प्रेमिका पर डाल दिया पेट्रोल
घटना मुंबई एम.आई.डी.सी. पुलिस स्टेशन की हद मरोल इलाके में 3 मार्च की रात को घटी है। बताया जा रहा कि मरोल इलाके में दोनों रहते हैं। दोनों के बीच एक साल प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना वाले दिन युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को कथित रूप से पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया और फिर खुद को भी जलाने की कोशिश की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में एक लड़की अपने शरीर के ऊपर जलती हुई आग से लिपटकर भागती हुई नजर आ रही है। घटना के बाद इलाके के लोगों ने पीड़ित लड़की और प्रेमी को मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
जिंदगी और मौत की बीच जूझ रही नाबालिग
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम जितेंद्र आलियास उर्फ जीतू ताम्बे हैं। वह अंधेरी का रहने वाला है। दोनों के बीच करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका करीब 65 प्रतिशत जल चुकी है और वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है जबकि प्रेमी भी करीब 30 फीसदी जल गया है। पुलिस के अनुसार, प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही इलाके में रहते हैं।
पुलिस आरोपी का बयान दर्ज कर हत्या के प्रयास और आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। सिरफिरे ने यह हरकत क्यों की? इसे लेकर अभी पुलिस की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र: अबू आजमी को लेकर अखिलेश पर बरसे नाना पटोले और उद्धव, जमकर सुना दी खरी खोटी
'सर' नहीं कहा तो पुलिस अधिकारी ने दी धमकी, कूरियर कर्मचारी का आरोप- ऑफिस आकर भी दिखाई धौंस