Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई
  4. उद्धव सरकार ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की सुरक्षा हटाई, आदित्य ठाकरे को मिली जेड श्रेणी सिक्योरिटी

उद्धव सरकार ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की सुरक्षा हटाई, आदित्य ठाकरे को मिली जेड श्रेणी सिक्योरिटी

महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने नेताओ, कलाकारों, और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार ने सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों की सुरक्षा हटा ली है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 25, 2019 12:14 IST
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

राज्य सरकार ने यह निर्णय स्टेट थ्रेट परसेप्शन कमिटी की सिफारिश पर किया है। कमेटी ने राज्य के 97 नामी नेताओ, कलाकारों, और खिलाड़ियों के सेक्यूरिटी रिव्यू किए जिसके बाद 45 लोगो की थ्रेट परसेप्शन को ध्यान में रखते हुए किए गए बदलाव। सुरक्षा हटाए जाने के बाद तेंदुलकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। 

बता दें कि थ्रेट परसेप्शन कमिटी की बैठक हर तीन महीने में होती है। जिसमे नेताओं,खिलाड़ियों और कलाकार की सुरक्षा की समीक्षा की जाती है। स्टेट थ्रेट परसेप्शन कमिटी की इस बैठक में मुख्य सचिव अजॉय मेहता, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार, डीजीपी सुबोध कुमार जैसवाल,स्टेट इंटेलिजेंस आयुक्त रश्मि शुक्ला, मुम्बई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे शामिल थे। 

किन किन को मिली अतिरिक्त सुरक्षा

जिन नेताओं और खिलाड़ियों के सुरक्षा में बदलाव किए गए हैं उसमें आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पहले उन्हें वाई + श्रेणी की सुरक्षा मिली थी, अब बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर  दी गई है। वहीं अन्ना हजारे की सुरक्षा वाई + श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर दी गई हैै। 

इनकी हटी सुरक्षा 

जिन खिलाड़ियों या नेताओं की सुरक्षा हटाई गई है उसमें सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे अहम है। सचिन तेंदुलकर को पहले एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली थी, जिसे विथड्रा करते हुए हटा लिया गया है। वहीं सुनील गावस्कर को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, जिसे विथड्रा करते हुए हटा लिया गया। वहीं एकनाथ खडसे को पहले एस्कॉर्ट के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, अब एस्कॉर्ट हटा लिया गया। वहीं राम नाईक को पहले जेड + सुरक्षा मिली थी, जिसे घटा कर एक्स लेवल की कर दी गई। इसके अलावा मशहूर वकील उज्ज्वल निकम को पहले जेड प्लस की सुरक्षा थी, हटाकर वाई श्रेणी की कर दी गई। नारायण राणे की सुरक्षा वाई + से घटाकर वाई कर दी गई है। वहीं आशीष शेलार और प्रसाद लाड की वाई श्रेणी की सुरक्षा में से अब अब एस्कॉर्ट हटा लिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। mumbai News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement