Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज ठाकरे पर लोगों को उकसाने का लगाया आरोप

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज ठाकरे पर लोगों को उकसाने का लगाया आरोप

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मनसे नेता पर तंज कसते हुए कहा- 'भाषण देना आसान है, यह विभाजन क्यों? इससे हम क्या हासिल करने जा रहे हैं? क्या और मुद्दे नहीं हैं?' 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 07, 2022 12:54 IST
Ajit Pawar targets Raj Thackeray- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Ajit Pawar targets Raj Thackeray

Highlights

  • अजित पवार ने राज ठाकरे पर साधा निशाना
  • लोगों को आपस में बांटना चाहते हैं राज ठाकरे- पवार
  • विभाजन से क्या हासिल होगा- पवार

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'राज्य चुनावों पर नजर रख रहे किसी व्यक्ति को खुश करने के लिए की गई कथित विभाजनकारी मांग को पूरा नहीं कर सकता है।' ठाकरे का नाम लिए बगैर पवार ने पूछा कि, 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख ऐसे बयान देकर क्या हासिल करना चाह रहे हैं और क्या लोगों को उकसाने से उनकी आजीविका का मुद्दा हल हो जाएगा?' 

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने इतने वर्षों से साम्प्रदायिक सौहार्द्र सुनिश्चित किया है लेकिन कुछ दलों के नेता हाल में यहां और वहां लाउडस्पीकर लगाने की बात कर रहे हैं। पवार ने कहा, 'कुछ लोग समाज में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम वर्षों से सौहार्द्रपूर्ण माहौल में रह रहे हैं। समुदायों और धर्मों में कोई दरार पैदा न होने देकर हम समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रख पाए हैं। लेकिन कुछ दलों के नेता लाउडस्पीकर (हनुमान चालीसा के लिए) लगाने की बात कह रहे हैं।' 

मनसे नेता पर तंज कसते हुए पवार ने कहा कि भाषण देना आसान है और मनसे पदाधिकारियों ने खुद पार्टी प्रमुख की टिप्पणियों पर सवाल किया है, क्योंकि उन्हें लोगों का सामना करना है और चुनाव जीतना है। उन्होंने पूछा, 'यह विभाजन क्यों? इससे हम क्या हासिल करने जा रहे हैं? क्या और मुद्दे नहीं हैं? क्या लोगों को उकसाकर उनकी रोजी-रोटी के मसले को सुलझाया जा सकता है? क्या कोविड-19 महामारी के दौरान नौकरियां गंवाने वाले युवओं को नौकरियां वापस मिल जाएगी?' गौरतलब है कि मनसे अध्यक्ष ने बीते शनिवार को मस्जिदों से उच्च-डेसीबल वाले लाउडस्पीकर हटाने की वकालत की थी। इनपुट-भाषा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement