Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. ट्रेन में सीट को लेकर ऐसी मारामारी, नाबालिग ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या, आरोपी ने बदला हुलिया, जानें पूरा मामला

ट्रेन में सीट को लेकर ऐसी मारामारी, नाबालिग ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या, आरोपी ने बदला हुलिया, जानें पूरा मामला

पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उसके भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पूरी हत्या के मामले में उसका भाई भी जिम्मेदार है। उसने सबूत मिटाने की कोशिश की है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 22, 2024 16:19 IST, Updated : Nov 22, 2024 16:21 IST
लोकल ट्रेन में सफर करते हुए लोग
Image Source : FILE PHOTO लोकल ट्रेन में सफर करते हुए लोग

मुंबई में लोकल ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े के बाद 16 वर्षीय किशोर ने रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि कुर्ला रेलवे पुलिस ने बुधवार को किशोर को हिरासत में ले लिया और हमले के संबंध में उसके बड़े भाई को गिरफ्तार किया। 

सीट को लेकर 14 नवंबर को हुआ झगड़ा

हमले की यह घटना 15 नवंबर को मध्य रेलवे के घाटकोपर स्टेशन पर हुई थी। पुलिस के अनुसार, पीड़ित अंकुश भगवान भालेराव 14 नवंबर को टिटवाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली फास्ट ट्रेन में चढ़े थे। यात्रा के दौरान सीट को लेकर अंकुश और नाबालिग के बीच जबरदस्त बहस हुई और अंकुश ने लड़के को थप्पड़ जड़ दिया। 

अगले दिन चाकू मारकर कर दी हत्या

अंकुश अगली सुबह घाटकोपर के लिए यही ट्रेन पकड़ने वाले थे। वह प्लेटफॉर्म संख्या चार पर टहल रहे थे, तभी किशोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोट आई और उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया

अधिकारी ने बताया कि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया। उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसने सबूत छिपाने में उसकी मदद की थी। 

पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने बाल भी कटवा लिए

पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान नाबालिग ने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसने चाकू अपने घर की छत पर छिपा दिया था। पहचाने जाने से बचने के लिए अपने बाल भी काट लिए थे। उन्होंने बताया कि किशोर को बाल सुधार केंद्र भेज दिया गया है। 

भाषा के इनपुट के साथ

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement