मुंबई: शराब की दुकान पर भारी भीड़ को देखते हुए बृहन मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) आयुक्त ने शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया है। अब मुंबई में शराब की ब्रिक्री पर रोकर लग गई है। सभी शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है। बीएमसी ने साथ ही जिस लेन में अत्यावश्यक सेवा के दुकान के अलावा और भी दुकाने खुली थी उसे भी बंद करने का आदेश दिया है। अब इस आदेश के बाद मुंबई में सिर्फ मेडिकल और राशन की दुकान ही खुलेगी। बीएमसी ने यह फैसला आज की भारी भीड़ को देखते हुए लिया क्योंकि सोशल डिस्टन्सिंग का जरा सा भी पालन नहीं हो रहा था।
मुंबई में कोविड-19 संक्रमण के मंगलवार को 653 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 9,758 पहुंच चुकी है। 26 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 387 पहुंच चुकी है। मुबंई के अलावा दिल्ली में भी आज दिल्ली में स्थित एक शराब के ठेके के बाहर बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ देखने को मिली, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को बरकरार रखने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पूरे देश के कई हिस्सों में सोमवार को भी शराब की दुकानों के बाहर ऐसी ही भीड़ देखी गई।