मुंबई के विक्रोली इलाके में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। दरअसल एक मजदूर ने यहां दो बार ऊंची बिल्डिंग से कूदने की कोशिश की। लेकिन दोनों ही बार वह गिरते हुए सेफ्टी नेट पर जा अटका। गनीमत यह रही कि आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे मजदूर की जान बच गई। लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो मुंबई के विक्रोली में स्थित कन्नामवार नगर इलाके में एक कंस्ट्रक्शन साइट का है। यहां एक मजदूर ने 13वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने में असफल हुआ मजदूर
लेकिन पहली बार कूदने पर वह 8वीं मंजिल पर लगे सेफ्टी नेट में जा अटका। इसके बाद मजदूर ने दूसरी बार प्रयास किया तो वह पहले फ्लोर के पास बने सेफ्टी नेट पर जा गिरा। मजदूर का नाम बिरजू प्रसाद रमेश बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक शख्स कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया। दोनों बार सेफ्टी नेट पर अटकने के बाद आसपास के मजदूरों ने उसे उठाया और ऐसा बताया जा रहा है कि उसे वापस उसके गांव भेज दिया गया है। इस दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नासिक में हादसा
बता दें कि इससे पूर्व नासिक में रविवार को एक बड़ा हादसा देखने को मिला। नासिक जिले के द्वारका सर्किल में एक टेम्पो और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह हादसा शाम साढ़े सात बजे अयप्पा मंदिर के पास हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘टेम्पो में 16 यात्री सवार थे, जो यहां सिडको क्षेत्र जा रहे थे। वे निफाड में एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। टेम्पो चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ों से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’