महाराष्ट्र: मुंबई के कुर्ला इलाके के एक होटल में शनिवार रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि होटल पूरी तरह जल गया। पुलिस के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल किसी भी शख्स के घायल होने की खबर नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाएं तैनात हैं। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि रात 9 बजकर 5 मिनट पर एलबीएस मार्ग पर स्थित रंगून जायका होटल में आग लग गई और उसे बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां और चार पानी के टैंकर लगाए गए। अधिकारी ने कहा, "अभी किसी के झुलसने की खबर नहीं है। आग बुझाने के अभियान की निगरानी के लिए नगर निगम एवं पुलिस के अधिकारी और बिजली आपूर्ति कर्मी मौके पर मौजूद हैं।"
फूड स्टॉल में लगी आग
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के व्यस्त सियालदह रेलवे स्टेशन के पास शनिवार दोपहर एक फूड स्टॉल में आग लग गई। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फ्लाईओवर के पास मुख्य स्टेशन परिसर के बाहर स्थित खाने-पीने की दुकान में लगी आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया। आग खाना पकाने के दौरान लगने की आशंका जताई गई, लेकिन सही कारण का पता तहकीकात और फॉरेंसिक जांच के बाद लगेगा। हालांकि, आग को एक घंटे में बुझा दिया गया। जानमाल के नुकसान या बड़े पैमाने पर संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आग बुझाने के अभियान के मद्देनजर इलाके की कुछ समय के लिए घेराबंदी कर दी थी। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव 2025: भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जानिए किसे मिला टिकट