मुंबई: मुंबई से सटे भिवंडी इलाके में इलाज के नाम पर काला जादू करने को लेकर महिला के साथ 8 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी हो गई है। इस ठग ने अंडे में से कील निकालकर महिला को भरोसा दिलाया और कहा कि काला जादू नहीं हटा तो 6 महीने में बेटे की मृत्यु हो जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई से सटे भिवंडी इलाके में 44 साल के स्वघोषित फकीर हज़रत बाबा पर एक महिला से उसके पति और बेटे को काला जादू से ठीक करने के बहाने 8.8 लाख रुपए ठगने का आरोप है। दोनों ही भिवंडी के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अमजद असद खान उर्फ हजरत बाबा ने महिला को 3 लाख रुपए का लोन भी दिया और उससे ब्याज पर पैसा भी लिया। पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी अक्टूबर 2023 से लेकर अभी तब चली, जब तक शिकायतकर्ता को धोखाधड़ी का एहसास नहीं हुआ तो महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
दरअसल हाईब्लड प्रेशर से पीड़ित अपने पति को ठीक करने के तरीके खोजते हुए पत्नी, इस फकीर बाबा से संपर्क में आई थी। आरोपी ने कथित तौर पर उससे कहा कि उन्हें बुरी आत्माओं को दूर भगाने के लिए एक शव पर एक विशेष अनुष्ठान करने की आवश्यकता होगी। पुलिस ने कहा कि शव की व्यवस्था करने के बहाने बाबा शिकायतकर्ता को मालेगांव भी ले गया और बाद में भी पीड़ित शिकायतकर्ता को ठगता रहा। फिलहाल भिवंडी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि आए दिन देश से काले जादू के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाने के मामले सामने आते हैं। लोग अंधविश्वास में इतना डूब जाते हैं कि इन ठगों के जाल में फंस जाते हैं और अपना बड़ा नुकसान करा बैठते हैं।