मुंबई। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में होली के उत्सव पर रोक लगा दी गई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने इसको लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है। सर्कुलर में होली उत्सव, रंग पंचमी जैसे कार्यक्रमों पर रोक लगाने की बात कही गई है और साथ में यह भी कहा है कि इस नियम का उलंघन करने वालों के खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी।
मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3512 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 8 लोगों की जान गई है। अबतक मुंबई में कुल 369426 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 11600 लोगों की इस जानलेवा वायरस की वजह से मृत्यु हुई है। फिलहाल मुंबई में 38 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं और पूरे शहर में लगभग 363 इमारतों को सील किया गया है। मौजूदा समय में मुंबई के अंदर 27672 एक्टिव कोरोना मामले हैं। पिछले 24 घंटों के अंदर 1203 लोग ठीक हुए हैं और अबतक कुल 329234 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
मुंबई के अलावा उत्तर प्रदेश में भी होली आयोजनों पर पाबंदियां लगाई गई है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य में बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर होली समारोह के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने मंगलवार को कहा कि होली पर आयोजित होने वाले किसी भी सार्वजनिक समारोह या जुलूस के लिए अनुमति लेनी होगी। अनुमति प्राप्त करने के बाद भी, आयोजकों को सामाजिक दूरी के साथ सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
उत्तर प्रदेश में 60 साल से ऊपर के लोग, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और कोमॉरबिडिटी वाले लोगों को त्योहार के दौरान घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। दिशानिर्देशों में आगे कहा गया है कि दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को कोविड परीक्षण से गुजरना होगा।