Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई: गोरेगांव एरिया के फर्नीचर बाजार में लगी भीषण आग, सामने आया VIDEO

मुंबई: गोरेगांव एरिया के फर्नीचर बाजार में लगी भीषण आग, सामने आया VIDEO

मुंबई के गोरेगांव एरिया के फर्नीचर बाजार में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 25, 2025 14:54 IST, Updated : Jan 25, 2025 15:06 IST
Mumbai Fire
Image Source : PTI मुंबई के फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग

मुंबई: मुंबई के गोरेगांव एरिया के फर्नीचर बाजार में भीषण आग लगी है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि फर्नीचर की दुकानों में आग लगी है। 

क्या है पूरा मामला?

मुंबई के दिंडोशी इलाके में लकड़ी के कारखाने के पास खड़कपाड़ा इलाके में ये भयंकर आग लगी है। फायर ब्रिगेड की टीम फिलहाल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। लगी आग में कारखाने के अंदर का करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि कुल मिलाकर कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन करना बाकी है। फायर ब्रिगेड ने आग को लेवल 3 घोषित किया है। 

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में भी लगी थी आग

इससे पहले प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी थी। आग लगने से मेला क्षेत्र में शुरुआती अफरा-तफरी मची थी लेकिन पुख्ता इंतजामों के चलते आग को फैलने से रोक लिया गया था और करीब 15 से 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया था। बताया जाता है कि गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट के पास रखे सिलेंडर में ब्लास्ट के चलते यह आग तेजी से फैली थी। 

मेला क्षेत्र में लगी आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मेला क्षेत्र में मौजूद थे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना भी किया था। बताया जाता है कि इस अग्निकांड में किसी अखाड़े को कोई नुकसान नहीं हुआ था, सभी अखाड़े सुरक्षित हैं। यूपी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में सिलेंडर विस्फोट से आग लगी थी।

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, '4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमें मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सीएम योगी ने भी स्थिति की समीक्षा की। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement