Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Mumbai fire : मुंबई के शॉपिंग मॉल में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

Mumbai fire : मुंबई के शॉपिंग मॉल में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

Mumbai fire : दमकल की 12 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गईं। शॉपिंग मॉल के अंदर किसी के फंसे होने सूचना नहीं।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Jul 07, 2022 9:30 IST, Updated : Jul 07, 2022 16:08 IST
Fire breaks out at a mall in Hiranandani Powai, Mumbai
Image Source : ANI Fire breaks out at a mall in Hiranandani Powai, Mumbai

Highlights

  • पवई में हीरानंदानी इलाके की हाइको सुपरमार्केट में लगी आग
  • सुबह 6.15 पर लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

Mumbai fire : मुंबई के हीरानंदानी पवई इलाके में आज सुबह एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही  मौके पर दमकल की 12 गाड़ियों को भेजा गया। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचते ही आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गए। हालांकि माॉल के अंदर किसी के फंसे होने सूचना नहीं है।

सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर लगी आग

दरअसल, आज सुबह मुंबई के पवई इलाके के एक सुपरमार्केट में आग लग गयी। निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पवई में हीरानंदानी इलाके की मुख्य सड़क पर हाइको सुपरमार्केट में सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं 

हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू के लिए दमकल  गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने कहा, ''किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।'' 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement