आंगड़िया उगाही मामले में डीसीपी सौरभ त्रिपाठी पर शिकंजा कसता जा रहा है। जहां एक तरफ पुलिस उन्हे ढंढने में हर संभव प्रयास कर रही है। तो वही दूसरी तरफ डीसीपी सौरभत्रिपाठी को सरकार ने निलंबित कर दिया है। निलंबन का प्रस्ताव गृह मंत्रालय की तरफ से सीएम को भेजा गया था। जिसके बाद सौरभ त्रिपाठी के निलंबित करने के प्रस्ताव को सीएम कार्यलय द्वारा मंजूरी दे दी गई।
इस बेहद सनसनीखेज मामले में आरोपी सौरभ त्रिपाठी पर काफी गंभीर आरोप लगें हैं। सौऱभ पर आरोप है कि वो आंगड़िया से वसूली गई रकम को हवाले के जरिए लखनऊ भेजवाते थे। इस मामले सौरभ फरार चल रहे हैं वही पुलिस उन्हे भगौड़ा घोषित कर चुकी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबकि वो जल्द ही सौरभ त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लेगी। मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले में कई अहम आरोपियों को गिरफ्तार करके अहम खुलासे कर चुकी है।