मुंबई: मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को 26 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 1,353 हो गये। बृहन्मुम्बई महानगरनिगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से धारावी में किसी भी मरीज के मरने की सूचना नहीं मिली। इस बीमारी के चलते क्षेत्र में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है। धारावी के माटुंगा लेबर कैंप में संक्रमण के सबसे अधिक, आठ नए मामले सामने आए हैं। घनी आबादी वाली झुग्गी बस्ती धारावी में माटुंगा लेबर कैंप कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
औरंगाबाद में 21 मई से जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लॉकडाउन के चौथे चरण में जरूरी सामान की सभी दुकानें 21 मई से खुली रहेंगी। निगम आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने मंगलवार को एक आदेश में कहा कि शहर की सीमा में जरूरी सामान की सभी दुकानों को 21 मई से खुले की अनुमति होगी। अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के अबतक 1,073 मामले आए हैं और शहर 17 मई से पूर्ण लॉकडाउन में है। पांडे ने लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जो 21 मई से लागू होंगे। आदेश के मुताबिक, जरुरी सामान, सब्जी और फल के रेहड़ी वाले रोजाना सुबह सात से दोपहर एक बजे तक शहर में सामान बेच सकते हैं। आदेश में पांडे ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की अपील भी की है। (भाषा)