Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई में कोरोना वायरस के 409 नए केस, 12 और मरीजों की मौत

मुंबई में कोरोना वायरस के 409 नए केस, 12 और मरीजों की मौत

मुंबई में कोरोना वायरस के सोमवार को 409 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो मई के बाद एक दिन में सबसे कम संख्या है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 16, 2020 21:59 IST
मुंबई में कोरोना वायरस के 409 नए केस, 12 और मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : AP मुंबई में कोरोना वायरस के 409 नए केस, 12 और मरीजों की मौत

मुंबई: मुंबई में कोरोना वायरस के सोमवार को 409 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो मई के बाद एक दिन में सबसे कम संख्या है। इसके अलावा 12 संक्रमितों की मौत हुई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में कुल मामले 2,70,113 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 10,582 पहुंच गई है। शहर में सोमवार को 12 संक्रमितों की मौत हुई जो मई के बाद सबसे कम है।

बीएमसी ने बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9807 है। बीएमसी के मुताबिक, दिन में 529 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,45,774 पहुंच गई है। शहर में संक्रमण से उबरने की दर करीब 91 फीसदी है। वहीं, पूरे राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 17,49,777  हो गई।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 2535 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 17,49,777 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि राज्य में 60 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,034 पहुंच गया है।

विभाग के मुताबिक, कुल 3,001 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16,18,380 पहुंच गई है। बयान के मुताबिक, 84,386 मरीज राज्य में अपना इलाज करा रहे हैं।

वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,548 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 88,45,127 हो गए। इनमें से 82,49,579 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 435 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,30,070 हो गई। 

देश में लगातार छह दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है। अभी 4,65,478 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.26 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार देश में 82,49,579 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.27 प्रतिशत हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 15 नवम्बर तक कुल 12,56,98,525 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,61,706 नमूनों का परीक्षण रविवार को ही किया गया। 

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 435 लोगों की मौत हुई, उनमें से दिल्ली के 95, महाराष्ट्र के 60, पश्चिम बंगाल के 51, पंजाब के 30 और कर्नाटक तथा केरल के 21-21 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 1,30,070 लोगों की मौत हो चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement