Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड 1765 नए मामले, 26 जनवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस

Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड 1765 नए मामले, 26 जनवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस

मुंबई में बुधवार को मिले 1,765 नए रोगियों में से 1,682 गैर-कोविड लक्षण वाले मरीज हैं, जबकि 83 मरीजों में कोरोना के लक्षण मौजूद हैं, केवल 11 मरीज ऑक्सीजन की मदद ले रहे हैं।

Written by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: June 08, 2022 21:14 IST
Covid Test- India TV Hindi
Image Source : PTI Covid Test

Highlights

  • मंगलवार की तुलना में बुधवार को 523 मामले अधिक दर्ज
  • कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में 42% की वृद्धि
  • 26 जनवरी को आए थे कोरोना वायरस संक्रमण के 1858 मामले

Mumbai Corona Update: मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1,765 नए मामले दर्ज किए गए, जो 26 जनवरी के बाद से एक दिन में सर्वाधिक हैं। हालांकि, दिन के दौरान संक्रमण के कारण किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को 523 मामले अधिक दर्ज किए गए। मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 1,242 मामले सामने आए थे। यहां कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

4 महीने पहले आए थे 1,858 कोरोना केस

गौरतलब है कि 26 जनवरी को, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,858 मामले आए थे और 13 मौतें हुई थीं। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के बुलेटिन के मुताबिक, दैनिक कोविड​​-19 मामलों में तेज उछाल के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 7,000 तक पहुंच गई। बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में कोविड-​​19 के मामलों की कुल संख्या 1765 नए मामलों के साथ बढ़कर 10,73,541 हो गई, लेकिन मृतकों की संख्या 19,569 पर स्थिर रही।

दैनिक कोविड-19 संक्रमण दर 0.091% दर्ज
मुंबई में दैनिक कोविड-19 संक्रमण दर 0.091 प्रतिशत दर्ज की गई। बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को मिले 1,765 नए रोगियों में से 1,682 गैर-कोविड लक्षण वाले मरीज हैं, जबकि 83 मरीजों में कोरोना के लक्षण मौजूद हैं, केवल 11 मरीज ऑक्सीजन की मदद ले रहे हैं। बुलेटिन के अनुसार, कोविड​​-19 से उबरने की दर 98% है। पिछले चौबीस घंटों में 739 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। मुंबई में अब तक कुल 10,46,972 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement