Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. राहत भरी खबर: मुंबई में लगातार चौथे दिन कोरोना केस कम, आज सामने आए 11,647 नए मामले

राहत भरी खबर: मुंबई में लगातार चौथे दिन कोरोना केस कम, आज सामने आए 11,647 नए मामले

महाराष्ट्र की राजधानी में यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई है। मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,39,867 हो गए और मृतकों की संख्या 16,413 पर पहुंच गई है।

Edited by: India TV News Desk
Updated on: January 11, 2022 21:03 IST
mumbai covid patients- India TV Hindi
Image Source : PTI मुंबई में कोरोना के 11,647 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

Highlights

  • मुंबई में लगातार चौथे दिन कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट
  • संक्रमण की दर घटकर 18.75 प्रतिशत हुई

मुंबई: मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,647 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 2,001 कम थे। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की ओर से कहा गया कि पिछले एक दिन में महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र की राजधानी में यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई है। मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,39,867 हो गए और मृतकों की संख्या 16,413 पर पहुंच गई है।

देश की वित्तीय राजधानी में संक्रमण की दर एक दिन पहले 23 प्रतिशत से ज्यादा थी जो घटकर 18.75 प्रतिशत रह गई है।

वहीं, आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को मुंबई में कोरोना के 13,648 नए मामले सामने आए थे और पांच लोगों की संक्रमण से मौत हो गई थी। नए मामले एक दिन पहले की तुलना में 30 प्रतिशत अथवा 5,826 कम थे। वहीं, रविवार को यहां 19, 474 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। शनिवार को 20 हजार 318 नए कोविड पॉजिटिव पाए गए, जबकि शुक्रवार को 20 हजार 971 कोरोना संक्रमित मिले थे।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement