Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई: मलाड में आकाश नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला, सामने आई वारदात की वजह

मुंबई: मलाड में आकाश नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला, सामने आई वारदात की वजह

मुंबई के मलाड में आकाश नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में चौंकाने वाली बात पता लगी है। विवाद के दौरान आकाश ने वहां खड़े लोगों पर हमला किया था, जिसके बाद मामला बढ़ गया।

Reported By : Saket Rai Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: October 15, 2024 20:37 IST
Malad- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नीली शर्ट में मृतक आकाश और आरोपी रिक्शा चालक अविनाश यादव

मुंबई: मुंबई के मलाड में बीते शनिवार को एक रोड रेज की घटना हुई थी, जिसमें आकाश नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 

क्या है मामला?

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 12 अक्टूबर की है। घटना में मृतक आकाश माइन अपने परिवार के लिए नई गाड़ी बुक करके मलाड इलाके के शिवाजी नगर चौक से लौट रहा था। आकाश अपनी बाइक पर सवार था और उसके माता-पिता एक ऑटो रिक्शा में आ रहे थे।

कहासुनी के बाद आकाश ने वहां खड़े लोगों पर किया था हमला 

एक ऑटो रिक्शावाले और आकाश के बीच ओवरटेक को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए। आसपास के लोग कोशिश कर रहे थे कि झगड़े को सुलझाया जा सके लेकिन आकाश ने अचानक वहां खड़े कुछ लोगों पर हमला किया, इसके बाद अन्य लोगों ने भी आकाश की जमकर पिटाई की। 

आकाश को पिटता हुआ देखकर उसके माता-पिता ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन इस दौरान वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गुस्साए लोगों ने उसके पिता की भी जमकर पिटाई की और मां अपने बच्चे को बचाने के लिए उस पर लेट गई लेकिन इसके बावजूद लोग उसे मारते रहे।

पुलिस सूत्रों ने क्या कहा?

इस मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि मारपीट के दौरान ऐसा नहीं लगा था कि आकाश की मृत्यु हो जाएगी लेकिन उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे प्रकरण में आकाश द्वारा भी जिन लोगों पर हमला किया गया था उन्हें भी गंभीर चोटे आई हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुल मिलाकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 115(2), 352, 324(4), 189(2), 189(4), 190, 191(2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में शुरुआती जांच में ऐसा नजर आया था कि कुछ ऑटो चालकों द्वारा मिलकर आकाश की पिटाई की गई लेकिन ऐसा नहीं है। कहासुनी ऑटो चालक अविनाश कदम और आकाश के बीच हुई, अन्य ऑटो चालक वहां से निकल गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement