Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. तेज रफ्तार साइकिल चला रहा था लड़का, बिल्डिंग की दीवार से जा टकराया; CCTV में कैद हुई मौत

तेज रफ्तार साइकिल चला रहा था लड़का, बिल्डिंग की दीवार से जा टकराया; CCTV में कैद हुई मौत

मीरा रोड का रहने वाला नीरज यादव घोड़बंदर किला घूमने गया था। लेकिन नीरज खड़ी ढलान वाली सड़क होने के बावजूद तेजी से साइकल चला रहा था, जिसके बाद उसने अपनी साईकल से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।

Reported By : Saket Rai Edited By : Khushbu Rawal Updated on: November 01, 2024 21:29 IST
mumbai- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV घटनास्थल की तस्वीर

मुंबई से सटे मीरा रोड में तेज रफ्तार साइकिल चलाना एक लड़के को भारी पड़ गया। यहां ढलान पर तेज स्पीड में उतर रही साइकिल दीवार से जा टकराई और हादसे में लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

सीसीटीवी में कैद हुई LIVE मौत

पूरा हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक मीरा रोड का रहने वाला 16 साल का नीरज यादव घोड़बंदर किला घूमने गया था। लेकिन नीरज खड़ी ढलान वाली सड़क होने के बावजूद तेजी से साइकल चला रहा था, जिसके बाद उसने अपनी साईकल से नियंत्रण खो दिया और सामने वाली बिल्डिंग की दीवार से जा टकराया। जोरदार टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा। तेज आवाज से आसपास के लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया। लोगों ने उसे तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

28 अक्टूबर की सुबह हुई थी दुर्घटना

हादसा 28 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे हुआ जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर मामले की तफ्तीश की जा रही है। मृतक के परिजनों के बयान लिए गए हैं। फिलहाल प्राथमिक जांच में मामला हादसा ही लग रहा है। इस मामले में काशीगांव पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें-

दिवाली की रात महादलित पर दबंगों का कहर, सिगरेट पीने के लिए माचिस नहीं देने पर घर फूंक डाला

पटाखे जलाने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने किया हमला, युवती के कपड़े फाड़े, परिवार ने पोस्टर लगाया- यह मकान बिकाऊ है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement