मुंबई से सटे मीरा रोड में तेज रफ्तार साइकिल चलाना एक लड़के को भारी पड़ गया। यहां ढलान पर तेज स्पीड में उतर रही साइकिल दीवार से जा टकराई और हादसे में लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई LIVE मौत
पूरा हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक मीरा रोड का रहने वाला 16 साल का नीरज यादव घोड़बंदर किला घूमने गया था। लेकिन नीरज खड़ी ढलान वाली सड़क होने के बावजूद तेजी से साइकल चला रहा था, जिसके बाद उसने अपनी साईकल से नियंत्रण खो दिया और सामने वाली बिल्डिंग की दीवार से जा टकराया। जोरदार टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा। तेज आवाज से आसपास के लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया। लोगों ने उसे तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
28 अक्टूबर की सुबह हुई थी दुर्घटना
हादसा 28 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे हुआ जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर मामले की तफ्तीश की जा रही है। मृतक के परिजनों के बयान लिए गए हैं। फिलहाल प्राथमिक जांच में मामला हादसा ही लग रहा है। इस मामले में काशीगांव पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें-
दिवाली की रात महादलित पर दबंगों का कहर, सिगरेट पीने के लिए माचिस नहीं देने पर घर फूंक डाला