महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वायु गुणवत्ता खराब होने के चलते बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने शहर में जीआरएपी 4 मानदंड लागू करने का फैसला किया है। मुंबई के जिन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से ऊपर है, वहां सभी निजी और सार्वजनिक निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश है।
GRAP 4 के चलते निर्माण कार्य रोका गया
प्रशासन की ओर से कहा गया कि मुंबई के जिन क्षेत्रों में AQI सूचकांक 200 अंक से अधिक है। वहां GRAP 4 मानदंडों के तहत सभी निर्माण स्थलों पर काम रोका गया है। एक बार जब AQI 200 को पार कर जाता है, तो डेवलपर्स को कोई भी काम रोकने का नोटिस जारी किए बिना नियम तुरंत लागू कर दिया जाएगा।
अभी इन इलाकों में लगा प्रतिबंध
बीएमसी प्रशासन ने बताया कि अभी मुंबई के बोरीवली ईस्ट और बायकुला में निर्माण कार्य को बंद किया गया है। जहां लगातार खराब AQI पहुंच रहा था। बीएमसी ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो जाता, तब तक शहर में खुदाई के लिए कोई नई अनुमति नहीं दी जाएगी।
दंडात्मक कार्रवाई का आदेश
काम रोके जाने की नोटिस के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी रहता है, तो संबंधित डेवलपर्स को महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं नगर नियोजन (MRTP) अधिनियम की धारा 52 के तहत दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
क्या है GRAP-4?
सर्दियों में वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के तहत GRAP 4 प्रतिबंधों में निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है। प्रतिकूल मौसम स्थितियों के कारण मुंबई की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। वायु गुणवत्ता में गिरावट के कारण, इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में स्टेज 4 प्रतिबंध लागू किए गए थे।
ये है AQI लेवल की श्रेणी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 0-50 का एक्यूआई 'अच्छा' श्रेणी में माना जाता है, जबकि 51-100 संतोषजनक श्रेणी में आता है। यदि AQI 100 अंक को पार कर जाता है, तो इसे 'मध्यम' श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है, जबकि 200 से ऊपर 300 अंक तक इसे 'खराब' श्रेणी में रखा जाता है। 300 से अधिक AQI को 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है, जबकि 400 से अधिक को गंभीर माना जाता है।