
मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर आज सुबह तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की चपेट में आकर पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह की है जब प्राइवेट कंपनी की एक मर्सिडीज़ कार के ड्राइवर ने एयरपोर्ट पर पैसंजेर्स को छोड़ने के बाद अपना नियंत्रण खो दिया और गेट नंबर 3 पर जाकर टकरा गई।
नानावती अस्पताल में भर्ती
इस घटना में दो विदेशी नागरिकों और तीन एयरपोर्ट स्टाफ से जुड़े हुए लोगों को चोट आई है। विदेशी नागरिकों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं एयरपोर्ट स्टाफ से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला अचानक गाड़ी कब आई और उन्हें टक्कर मार दी। उनके एक साथी का पैर इस घटना में टूट गया।
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
फिलहाल मुंबई की सहार पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। एयरपोर्ट स्टाफ से जुड़े हुए लोगों के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक मर्सिडीज के ड्राइवर ने पैसेंजर्स को गेट नंबर-1 पर उतार दिया था। पैसेंजर्स को छोड़ने के बाद जब वह वापस लौट रहा था उसने नियंत्रण खो दिया और उसकी कार गेट 3 के सामने रैंप से टकरा गई। बताया जाता है कि रफ्तार तेज होने की वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
सहार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कावर का चालक एक यात्री को उतारने के लिए हवाई अड्डे पर आया था, लेकिन उसने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप यह दुर्घटना टर्मिनल 2 के पार्किंग क्षेत्र में हुई। अधिकारी के अनुसार, ‘‘कार चालक की पहचान नवी मुंबई निवासी परशुराम चिंचोलप्पा दादानवरे (34) के रूप में हुई है। उसे लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पांच घायलों में दो विदेशी नागरिक शामिल हैं, जिन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीन हवाई अड्डा कर्मी हैं, जिनका कूपर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि दादानवरे ने कार के ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिसके कारण मर्सिडीज कार एयरपोर्ट गेट नंबर एक पर स्पीड ब्रेकर से आगे निकल गई। जांच के तहत वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।’’ छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज सुबह सीएसएमआईए में टी2 के प्रस्थान क्षेत्र में एक चालक ने अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया, जिससे पांच लोग घायल हो गए। हवाई अड्डे की मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और प्राथमिक उपचार दिया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएसएमआईए यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन जारी रखने के लिए पुलिस और अन्य टीमों के साथ मिलकर काम कर रही है।