Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई
  4. नए साल के जश्न में ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस का पहरा, जेल में कटी 778 लोगों की रात

नए साल के जश्न में ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस का पहरा, जेल में कटी 778 लोगों की रात

मध्यरात्रि तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली लेकिन यातयात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 778 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 01, 2020 11:18 IST
new year
new year

मुंबई। मुंबई में हजारों लोग समुद्र तटों और मरीन ड्राइव पर मंगलवार देर शाम नववर्ष का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए। मध्यरात्रि तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली लेकिन यातयात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 778 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने कहा कि मुंबई की सड़कों पर चालीस हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए सौ स्थानों पर नाकेबंदी की गई है। यातायात पुलिस उपायुक्त (उपनगर) संदित भजिभाकरे ने कहा कि 778 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

मुंबई के अंधेरी क्षेत्र में एक शराबखाने में 11 लोगों को अश्लील रूप से नाचने गाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। mumbai News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement