महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मुलुंड विधानसभा सीट एक बार फिर भाजपा के खाते में गई है। इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के राकेश शंकर शेट्टी को 90032 वोट से हराया है। मिहिर कोटेचा लगातार दूसरी बार इस सीट से विधायक बने हैं। वहीं, बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। मिहिर कोचेटा ने 131549 वोट हासिल किए और 90032 वोट से जीत दर्ज की। वहीं, कांग्रेस के राकेश शंकर शेट्टी को 41517 वोट मिले। वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रदीप महादेव शिरसात को 3216 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे।
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में मुलुंड विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा ने जीत दर्ज की थी। वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के हर्षला राजेश चाव्हाड़ इस सीट से दूसरे नंबर पर थे। बता दें कि भाजपा उम्मीदवार मिहिर कोटेचा को 87,253 वोट मिले थे। वहीं चाव्हाड़ को 29,905 वोट मिले थे। विधानसभा चुनाव 2014 की बात करें तो इस दौरान भी भाजपा के उम्मीदवार सरदार तारा सिंह ने जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार चरण सिंह सप्रा दूसरे स्थान पर थे। सरदार सिंह तारा को 93,850 वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार चरण सिंह को 28,543 वोट मिले थे।
महायुति को स्पष्ट बहुमत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। राज्य की 288 में से 236 सीटें महायुति के खाते में गई हैं। अकेले बीजेपी ने 133 के करीब सीटें अपने नाम की हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 141 है। बीजेपी के बाद शिवसेना और एनसीपी दूसरी और तीसरी बड़ी पार्टी हैं। महाविकास अघाड़ी की शिवसेना (यूबीटी) तीसरे नंबर की पार्टी है। कांग्रेस चौथे और एनसीपी (शरद पवार) पांचवें नंबर की पार्टी है। महाविकास अघाड़ी के खाते में कुल 48 सीटें आई हैं।