Highlights
- महाराष्ट्र में कोरोना के अभी 2,02,259 सक्रिय मामले हैं
- महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 207 नए मामले आए
- उपसना स्थलों और शराब की दुकानों के लिए लागू की जाएंगी पाबंदियां: टोपे
Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना वायरस के 44,388 नए मामले सामने आए, 15,351 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई। महाराष्ट्र में कोरोना के अभी 2,02,259 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में आज ओमिक्रॉन के 207 नए मामले आए, राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1216 मामले दर्ज़ किए गए हैं।
वहीं मुंबई में कोरोना वायरस के नए 19,474 नए मामले सामने आए, 8,063 रिकवरी हुई और कोरोना से 7 मौतें हुईं। मुंबई में कोरोना के अबतक कुल 9,14,572 मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में अबतक कुल 7,78,119 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में कोरोना से अबतक कुल 16,406 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में कोरोना के अभी 1,17,437 सक्रिय मामले हैं।
जानिए महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कहां-कहां कितने केस
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के 207 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में ऐसे रोगियों की संख्या बढ़कर 1,216 हो गयी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है। सांगली में ओमीक्रोन स्वरूप के 57 मामले सामने आए जबकि मुंबई में 40, पुणे शहर में 22, नागपुर में 21, पिंपरी चिंचवड में 15, ठाणे शहर में 12, कोल्हापुर में 8, अमरावती में 6 और उस्मानाबाद में इस स्वरूप के 5 मामले सामने आए।
बयान के अनुसार, बीजे मेडिकल कॉलेज ने ओमीक्रोन स्वरूप के 155 नए मामलों की जानकारी दी, जबकि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने 52 मामलों की रिपोर्ट दी। अब तक सामने आए कुल 1,216 मामलों में से 454 लोगों को नकारात्मक जांच रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दे दी गई है। मुंबई में अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 606 मामले मिले हैं, वहीं पुणे शहर में अब तक 223, पिंपरी चिंचवड में 68, सांगली में 59, नागपुर में 51 मामले सामने आए हैं।
उपसना स्थलों और शराब की दुकानों के लिए लागू की जाएंगी पाबंदियां: टोपे
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के लिए उपासना स्थलों तथा शराब की दुकानों सहित अन्य स्थलों पर पाबंदियां धीरे-धीरे लागू करेगी जहां अधिक लोग एकत्रित होते हैं। टोपे का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पाबंदियों को कड़ा करने का फैसला किया था।
टोपे ने जालना में संवाददाताओं से कहा कि एक दिन पहले राज्य सरकार द्वारा लगायी गई पाबंदियां लोगों के हित में हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "शराब की दुकानों और उपासना स्थलों जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थलों में भी पाबंदियां लगायी जाएंगी।’’ टोपे ने कहा कि यद्यपि मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और ऑक्सीजन की मांग कम है। उन्होंने कहा, ‘‘जब इसमें बढ़ोतरी होगी, तो हम सख्त पाबंदियां लागू करेंगे।’’