Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के दंगल में 4 हजार 136 उम्मीदवार मैदान में, जानिए कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव?

महाराष्ट्र के दंगल में 4 हजार 136 उम्मीदवार मैदान में, जानिए कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव?

महाराष्ट्र में 2019 के पिछले विधानसभा चुनाव में जब मुकाबला भाजपा-शिवसेना और कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के बीच था, तो कुल 3,239 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इस बार राजनीतिक परिदृश्य अधिक विखंडित है, क्योंकि पिछले दो वर्षों में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन हो गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 15, 2024 18:09 IST, Updated : Nov 15, 2024 18:09 IST
maharashtra leaders
Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र के राजनेता

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो पांच साल पहले की तुलना में 27.7 प्रतिशत अधिक है। इनमें 2,086 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को प्रत्येक पार्टी के उम्मीदवारों के नाम वापस लेने और जांच के चरण में नाम खारिज होने के बाद अंतिम आंकड़े उपलब्ध करा दिए, जबकि चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है।

पिछली बार कितने उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव?

वर्ष 2019 के पिछले विधानसभा चुनाव में जब मुकाबला भाजपा-शिवसेना और कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के बीच था, तो कुल 3,239 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इस बार राजनीतिक परिदृश्य अधिक विखंडित है, क्योंकि पिछले दो वर्षों में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन हो गया है।

किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार मैदान में उतारे?

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में से भाजपा ने 149 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 81 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 59 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के 95 उम्मीदवार और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के 86 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में सहयोगियों के बीच मैत्रीपूर्ण चुनावी मुकाबला होगा। छोटे राजनीतिक दलों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 237 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Exclusive: उद्धव ठाकरे का खास इंटरव्यू, बोले- बाला साहब मोदी के क्लासमेट नहीं थे, केक खाने पाकिस्तान वो गए थे

औरंगाबाद में AIMIM को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन, ओवैसी की पार्टी की महत्वाकांक्षा बढ़ी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement