औरंगाबाद. महाराष्ट्र के औरंगाबाद से राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की गुंडागर्दी की खबरें सामने आई हैं। औरंगाबाद में गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने एक अंग्रेजी स्कूल में जाकर तोड़फोड़ की है। इस स्कूल का नाम जैन इंटरनेशनल स्कूल बताया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन के अनुसार, एमएनएस कार्यकर्ताओं ने स्कूल की खिड़कियों पर लगे कांच पर टेबल कुर्सियों को उठाकर फेंका।
वहीं MNS से जुड़े लोगों का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों के माता-पिता से फीस की आड़ में ज्यादा पैसे लूटने के कारण स्कूल के खिलाफ ये कदम उठाया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का कहना है कि स्कूल प्रबंधन स्कूल में पठाए जाने वाले पाठ्यक्रम और बच्चों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान की आड़ में अभिभावकों का लूट रहा है।
स्कूल का आरोप है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता राजीव जावलेकर और उनके साथ आए कुछ और लोगों ने तोड़फोड़ को अंजाम दिया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
ये भी पढ़ें-
Corona Vaccine: रूस से आई एक और बड़ी खबर, खुद राष्ट्रपति पुतिन ने किया ऐलान
जानिए कहां तक पहुंचा भारत में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल?
Coronvirus Vaccine: कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन? डॉ. हर्षवर्धन ने दिया ये जवाब