Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव में MNS का महायुति के साथ क्यों नहीं हो पाया था गठबंधन? सामने आई बड़ी वजह

महाराष्ट्र चुनाव में MNS का महायुति के साथ क्यों नहीं हो पाया था गठबंधन? सामने आई बड़ी वजह

बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने एक कमेटी बनाई है। कमेटी गठबंधन की संभावनाओं पर विचार करेगी और पार्टी चीफ राज ठाकरे को रिपोर्ट देगी।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 07, 2025 19:15 IST, Updated : Jan 07, 2025 19:27 IST
मनसे चीफ राज ठाकरे
Image Source : FILE-PTI मनसे चीफ राज ठाकरे

मुंबईः बीएमसी चुनाव के लिए राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, आज राज ठाकरे के घर शिवतीर्थ पर हुई मनसे की बैठक के दौरान आगामी बीएमसी चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी मनसे के साथ गठबंधन करने के लिए सकारात्मक थी। बीजेपी मनसे के लिए कुछ सीटें भी छोड़ने के लिए भी राजी थी लेकिन एकनाथ शिंदे ने गठबंधन का रास्ता ब्लॉक कर दिया। एकनाथ शिंदे की वजह से महायुति के गठबंधन नहीं हो पाया। 

शिंदे की शर्तें नहीं माने थे राज ठाकरे

जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने ऐसी शर्तें रखी जिसे राज ठाकरे कबूल करने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि यह बात सामने नहीं आ पाई है कि आखिर एकनाथ शिंदे ने क्या शर्तें रखी थी जिसे राज ठाकरे मानने से इनकार कर दिए थे। 

MNS बनेगी सीनियर नेताओं की कमेटी

जानकारी के अनुसार, अब MNS अपने फ्रंटलाइन नेताओं की एक कमेटी बनाएगी जो बीएमसी चुनाव के मद्देनजर महायुति के साथ गठबंधन करना है या नहीं इस पर चर्चा करेगी। कमेटी इस बात पर भी चर्चा करेगी कि अकेले चुनाव लड़ने पर कितना लाभ होगा और गठबंधन करने से पार्टी को कितना फायदा मिल सकता है। कमेटी अपना रिपोर्ट राज ठाकरे को सौंपेगी इसके बाद बीजेपी के साथ गठबंधन पर कोई फैसला लिया जा सकता है। 

अकेले लड़ी थी मनसे

बता दें कि राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव में कहा था कि एमएनएस बिना किसी गठबंधन के अपने दम पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेगी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख ने 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी का समर्थन किया था और राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था। अविभाजित शिव सेना से अलग होकर 2006 में एमएनएस की स्थापना करने वाले ठाकरे ने 2014 में खुले तौर पर पीएम पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement