Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र विधान परिषद (MLC) चुनाव कार्यक्रम घोषित, 11 मई नामांकन की आखिरी तारीख

महाराष्ट्र विधान परिषद (MLC) चुनाव कार्यक्रम घोषित, 11 मई नामांकन की आखिरी तारीख

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) की रिक्त सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने 11 मई सोमवार को नामांकन करने की आखिरी तारीख तय की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 04, 2020 18:08 IST
EVM
Image Source : FILE Representational Image

मुंबई. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) की रिक्त सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने 11 मई सोमवार को नामांकन करने की आखिरी तारीख तय की है। 12 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 14 मई को सभी उम्मीदवारों के पास नामांकन वापसी का आखिरी मौका होगा। इसके बाद अगर जरूरी हुआ तो 21 मई को मतदान करवाया जाएगा।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर मंडरा रहे संकट के बादल अब छंटते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के राज्य विधानमंडल का सदस्य बनने की संवैधानिक अनिवार्यता को देखते हुए आयोग ने यह फैसला किया है। आयोग के इस फ़ैसले से ठाकरे के लिए वाया विधान परिषद, विधायक बनने का रास्ता साफ़ हो जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement