Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'अब कुणाल कामरा को प्रसाद देने का वक्त आ गया है...', भड़के महाराष्ट्र सरकार के मंत्री

'अब कुणाल कामरा को प्रसाद देने का वक्त आ गया है...', भड़के महाराष्ट्र सरकार के मंत्री

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने कामरा को लेकर चल रहे विवाद में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब कामरा को पीटने का वक्त आ चुका है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Shailendra Tiwari Published : Mar 27, 2025 15:45 IST, Updated : Mar 27, 2025 16:28 IST
Maharashtra
Image Source : SOCIAL MEDIA महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शंभूराज देसाई

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के कॉमेडी वीडियो को लेकर महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर मुख्यमंत्री व मंत्री सभी के बयान एक-एककर सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कामरा पर कार्रवाई की बात कही तो अब महाराष्ट्र सरकार के शिंदे गुट के मंत्री ने कैमरे पर ही कुणाल कामरा को पीटने की बात कह दी है।

वीडियो देखकर भड़के मंत्री

बता दें कि बीते दिनों कुणाल कामरा ने निर्मला सीतारमण पर भी एक कॉमेडी वीडियो बनाई थी, जिस वीडियो को देखकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शंभूराज देसाई भड़क उठे हैं और उन्होंने कैमरे के सामने ही कहा कि कुणाल कामरा ने मर्यादा लांघ दी है और पानी सिर से ऊपर चला गया है। अब उसे प्रसाद(पीटने) देने का समय आ गया है।

'शिवसैनिकों का प्रसाद देने का समय आ गया'

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि अब बहुत हो गया, पानी सर से ऊपर चला गया है। कामरा ने जब पहला वीडियो पोस्ट किया था, उसी दिन हमारे शिव सैनिकों ने स्टूडियो में जाकर उन्हें प्रसाद दिया था। कुणाल कामरा जानबूझकर बार-बार लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है। कामरा ने एकनाथ शिंदे, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट और अब निर्मला सीतारमण के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। अब कुणाल कामरा को शिवसेना स्टाइल में शिवसैनिकों का प्रसाद देने का समय आ गया है। 

बाहर निकाल कर सड़क पर पटकेंगे- मंत्री

आगे उन्होंने कहा कि हम विधायक हैं, मंत्री हैं लेकिन पहले हम शिव सैनिक हैं, हमारी सहनशीलता खत्म हो रही है। अगर हम शिवसैनिक के तौर पर सड़क पर आ गए तो कामरा जिस बिल में भी छिपकर बैठा है उसे वहां से बाहर निकाल कर सड़क पर पटकेंगे। उसे प्रसाद (पीटने) देने की ताकत हम शिव सैनिकों में है। एकनाथ शिंदे ने हमें कहा है कि कानून के तहत कुणाल कामरा पर कार्रवाई की जाएगी।

'अब कुणाल कमरा को प्रसाद देने का समय आ गया'

मंत्री शंभूराज देसाई ने कॉमेडियन को ललकारते हुए कहा कि अगर कुणाल कामरा में हिम्मत है तो वह सामने आए, बताएं कि वह कहां पर है, हमारे शिवसैनिक वहां जाकर उसे जवाब देंगे। वह छिपकर बैठा है और आपत्तिजनक बयान दे रहा है। आज ही हम एकनाथ शिंदे से इस सिलसिले में बात करेंगे। कुणाल कमरा जहां भी छिपा होगा वहां पर पुलिस पहुंचकर उसे ढूंढ निकलेगी। पुलिस जिस तरह से आरोपियों को टायर में डालकर प्रसाद देती है (थर्ड डिग्री देना) उसी तरह का प्रसाद अब कुणाल कमरा को देने का समय आ गया है। 

ये भी पढ़ें:

कामरा कटाक्ष विवाद के बाद उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे ने साधा निशाना, "शिवसेना मालिक और गुलामों की पार्टी नहीं"

‘इंडिया’ गठबंधन का नाम ‘औरंगजेब फैन क्लब’ होना चाहिए, जानिए शिवसेना सांसद ने ऐसा क्यों कहा?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement