महाराष्ट्र के भिवंडी में एक बॉयलर फटने की वजह से बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह तड़के हुआ। मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं और आगे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इस आग पर काबू पा लिया जाएगा।
अधिकारियों ने दी यह जानकारी
ठाणे जिले के भिवंडी के महाराष्ट्र डाइंग फैक्ट्री में भीषण आग लगी जिसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि आग भिवंडी में बागे फिरदोस मस्जिद के पीछे बनी एक फैक्ट्री के परिसर में लगी जो कुछ देर बाद ही आस-पास के इमारत में फैल गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। अभी खबर अपडेट की जा रही है।
कांदिवली में भी लगी थी आगअभी इस आग की घटना से दो दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को मुंबई के कांदिवली इलाके की एक इमारत में भी भीषण आग लगी थी। इस घटना में दो लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही थी। इतना ही नहीं लगभग 5 लोग घायल भी हुए थे। सूचना के मुताबिक यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी जिसपर दमकल विभाग ने कुछ देर में काबू पा लिया था।
(इनपुट: एएनआई)
ये भी पढ़ें-
'एक नया असुर आया है खोकासुर, रावण की जगह उसका दहन करना है', दशहरा रैली में शिंदे पर जमकर बरसे उद्धव