Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की आग धाराशिव तक पहुंची, तोड़फोड़ और हिंसा के बाद कर्फ्यू का आदेश जारी

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की आग धाराशिव तक पहुंची, तोड़फोड़ और हिंसा के बाद कर्फ्यू का आदेश जारी

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन की आग धाराशिव तक पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों ने यहां भी आगजनी और तोड़फोड़ की जिसके बाद यहां भी प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

Reported By : Suraj Ojha Edited By : Niraj Kumar Updated on: November 01, 2023 6:15 IST
maratha reservation, maharashtra news- India TV Hindi
Image Source : PTI माराठा आरक्षण के समर्थकों ने की आगजनी

मुंबई :  मराठा आरक्षण की आग अब महाराष्ट्र के धाराशिव तक जा पहुंची है। तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाओं के बाद प्रशासन ने धाराशिव में कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है। जिला कलेक्टर सचिन ओंबासे ने कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक धाराशिव में अगला आदेश आने तक यह कर्फ्यू लागू रहेगा। उधर, बीड जिले में मराठा आरक्षण के लिए चल रहे आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 49 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नेताओं की संपत्तियों को निशाना बनाकर हिंसा और आगजनी की कई घटनाओं के बाद सोमवार शाम को बीड जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। 

Related Stories

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात 

बीड के एसपी के मुताबिक हालात फिलहाल नियंत्रण में है। दंगा करने और जान खतरे में डालने के मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक 49 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। रात में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और हालात नियंत्रण में है। अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डीएम के आदेश के मुताबिक जिलाधिकारी कार्यालय, तालुकाओं के मुख्यालयों के साथ-साथ जिले से गुजरने वाले सभी नेशनल हाइवे के पांच किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लागू किया गया है। 

विधायक प्रकाश सोलंकी के घर आगजनी

पुलिस ने कहा था कि बीड जिले के माजलगाव शहर में सोमवार सुबह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट के विधायक प्रकाश सोलंकी के आवास में आग लगा दी गई और प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया। प्रदर्शनकारीयों ने सोलंकी के आवासीय परिसर में खड़ी एक कार को भी आग के हवाले कर दिया। विधायक का एक ऑडियो ‘क्लिप’ सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद यह घटना हुई। ‘क्लिप’ में एनसीपी विधायक ने कथित तौर पर मराठा आरक्षण आंदोलन के बारे में बोला था और आमरण अनशन कर रहे मनोज जरांगे पर परोक्ष तौर पर टिप्पणी की थी। 

नगरपालिका परिषद के भवन में आगजनी

विधायक के घर पर आगजनी के बाद मराठा आरक्षण कार्यकर्ताओं का एक समूह वहां से अलग-अलग हिस्सों बंट गया और बाद में माजलगाव नगरपालिका परिषद भवन की पहली मंजिल पर आग लगा दी और तोड़फोड़ की। मराठा आरक्षण कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सोमवार शाम बीड शहर में राकांपा विधायक संदीप क्षीरसागर के आवासीय परिसर और कार्यालय में घुसकर आग लगा दी थी। एक अन्य घटना में, प्रदर्शनकारियों ने बीड शहर में राज्य के पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर के आवास को आग लगा दी और पथराव किया। मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारियों की भीड़ अजित पावर गुट के नेता अमरसिंह पंडित के आवास के बाहर भी जमा हो गई थी और पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। आपको बता दें कि हिंसा और आगजनी की ये घटनाएं ऐसे वक्त हुई हैं, जब आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे जालना जिले के अंतरवाली सराटी गांव में 25 अक्टूबर से आमरण अनशन कर रहे हैं। मराठा समुदाय के लोग सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग करते हुए राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। (इनपुट-पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement