Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. हॉर्न बजाने से नाराज हुआ शख्स, कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा; देखें Video

हॉर्न बजाने से नाराज हुआ शख्स, कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा; देखें Video

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक युवक कार की छत पर चढ़ कर हंगामा करता दिखा। आस पास के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Amar Deep Published : Dec 27, 2024 21:36 IST, Updated : Dec 27, 2024 21:36 IST
कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा।
Image Source : INDIA TV कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा।

नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना के तहत एक युवक कार की छत पर बैठा नजर आया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कार की छत बैठा शख्स ड्राइविंग कर रहे युवक को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि कार का हॉर्न बजाने से युवक नाराज हो गया और डॉक्टर की गाड़ी की छत पर जाकर बैठ गया। हालांकि समझदारी दिखाते हुए डॉक्टर अपनी गाड़ी को पुलिस स्टेशन ले गया। 

ITI चौक का मामला

मिली जानकारी के मुताबिक नांदेड़ जिले के आईटीआई चौक की ये घटना बताई जा रही है। यहां एक युवक ने आज चलती एसयूवी की छत पर चढ़कर हंगामा किया। उसने गाड़ी चला रहे डॉक्टर पर भी हमला किया। घटना का कारण महज हॉर्न बजाना बताया जा रहा है। इस दौरान युवक गाड़ी की छत पर बैठा रहा। वहीं घटना के दौरान सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालकों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, ये घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। 

कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा

बता दें कि डॉक्टर प्रकाश नागरगोजे लोहा तहसील के मालकोली में अस्पताल चलाते हैं। वह हर दिन की तरह अपनी फॉर्च्यूनर से नांदेड़ से अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच अचानक, आईटीआई चौक पर एक युवक उनकी गाड़ी के ऊपर चढ़ गया। गाड़ी की छत पर चढ़े शख्स ने उन्हें कई बार थप्पड़ भी मारा। बताया जा रहा है कि हॉर्न बजाने को लेकर शख्स ने गुस्से में डॉक्टर के साथ मार-पीट की। इसके बाद डॉक्टर नागरगोजे ने समझदारी से काम लेते हुए गाड़ी को पुलिस स्टेशन की ओर ले जाने का फैसला किया। 

यह भी पढ़ें- 

बठिंडा में दर्दनाक हादसा, नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस; 8 की मौत, 20 से अधिक घायल

शख्स ने चर्च में घुसकर लगाया जय श्री राम का नारा, BJP ने की निंदा; CM ने भी दिया बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement