Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पिंपरी चिंचवाड़: दूसरे के घर में घुस गया था नशे में धुत शख्स, पुलिस पहुंची तो मिली लाश

पिंपरी चिंचवाड़: दूसरे के घर में घुस गया था नशे में धुत शख्स, पुलिस पहुंची तो मिली लाश

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में मंगलवार को नशे में धुत 27 साल का एक शख्स दूसरे के घर में घुस गया था। इसके बाद घर के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया और फिर रस्सी से बांध दिया। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 18, 2020 18:22 IST
Pimpri Chinchwad Man Dead, Pimpri Chinchwad Trespassing Man Dead, Pimpri Chinchwad
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL पुलिस ने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बंधक बनाकर रखे जाने के दौरान उसे पीटा गया था या नहीं।

पुणे: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में मंगलवार को नशे में धुत 27 साल का एक शख्स दूसरे के घर में घुस गया था। इसके बाद घर के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया और फिर रस्सी से बांध दिया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बाद में जब पुलिस सूचना पाकर उस घर में पहुंची तो रस्सी से बंधा शख्स मृत पाया गया। पुलिस ने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बंधक बनाकर रखे जाने के दौरान उसे पीटा गया था या नहीं।

‘परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया’

पुलिस ने कार्रवाई की बात कहते हुए कहा कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पिंपरी चिंचवाड़ के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने कहा, ‘वह व्यक्ति नशे में धुत होकर आज सुबह पिंपरी चिंचवड़ के भोसारी इलाके में एक घर में घुस गया। उसे परिवार के सदस्यों ने पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया।’ उन्होंने कहा कि उसके बाद परिवार को सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया।

‘शरीर पर नहीं दिखे बाहरी चोट के निशान’
घटना के बारे में आगे बताते हुए रामनाथ पोकले ने कहा, ‘जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें वह आदमी बेहोश मिला और बाद में पुष्टि हुई कि वह मर चुका है। शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं हैं, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह पता चलेगी।’ इस बीच भोसारी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक शंकर अवतडे ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद, उसके मुताबिक मामला दर्ज किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement