Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. ममता बनर्जी और शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं: देवेंद्र फडणवीस

ममता बनर्जी और शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं: देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्षी दलों के आपस के झगड़े खत्म होने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 02, 2021 18:12 IST
Mamata Banerjee, Mamata Banerjee Devendra Fadnavis, Devendra Fadnavis
Image Source : PTI बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ममता बनर्जी और शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं।

Highlights

  • फडणवीस ने कहा, ममता बनर्जी और शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं।
  • ममता ने कहा था कि ‘ज्यादातर समय’ विदेश में रह कर कोई कुछ भी हासिल नहीं कर सकता है।
  • फडणवीस ने कहा कि विपक्षी दलों के आपस के झगड़े खत्म होने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। बनर्जी ने बुधवार को पवार से मुलाकात की थी और इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अब कोई संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) नहीं है। फडणवीस ने कहा, ‘ममता बनर्जी और शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय स्तर के विपक्षी दलों में अंदरूनी झगड़े की स्थिति है।’

‘नरेंद्र मोदी 2024 का चुनाव जीतेंगे’

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों के आपस के झगड़े खत्म होने के बाद ही स्थिति साफ होगी। उन्होंने कहा, ‘एक बार विपक्षी दल अंदरूनी झगड़े की स्थिति से निपट लें, उसके बाद हम देख पाएंगे कि कौन बीजेपी के लिए चुनौती बन रहा है।’ फडणवीस ने कहा कि 2019 में विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध एक होने का प्रयास किया था लेकिन उसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। उन्होंने कहा कि लोग इस प्रकार के गठबंधन पर भरोसा नहीं करते। फडणवीस ने कहा, ‘चाहे जो भी हो जाए नरेंद्र मोदी 2024 का चुनाव जीतेंगे।’

‘आप हमेशा विदेश में नहीं रह सकते’
बता दें कि ममता ने बुधवार पवार से मुंबई में मुलाकात की थी और कांग्रेस नेतृत्व पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की बात कही थी। ममता ने जहां कहा था कि ‘ज्यादातर समय’ विदेश में रह कर कोई कुछ भी हासिल नहीं कर सकता है, वहीं पवार ने कहा था कि वर्तमान में नेतृत्व कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए ममता ने कहा था, ‘राजनीति में निरंतर प्रयास आवश्यक है। आप हमेशा विदेश में नहीं रह सकते।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement